भोजपुरी स्टार रवि किशन ने कांग्रेस छोड़ BJP का दामन थामा
रवि किशन शुरू से ही कांग्रेसी रहे हैं और उन्होंने जौनपुर से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sun, 19 Feb 2017 11:14 AM (IST)
मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के जाने माने अभिनेता रवि किशन अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। आज दिल्ली में उन्होंने बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह के सामने पार्टी की सदस्यता स्वीकार की।
भोजपुरी के सुपर स्टार रवि किशन , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का काफी समय से समर्थन करते रहे थे। हाल में उनके बीजेपी की तरफ झुकाव के संकेत मिले थे। मनोज तिवारी ने ट्वीट के जरिये उनके बीजेपी में जाने की घोषणा भी कर दी थी जिसके बाद रविवार को रवि ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की।बाद में रवि ने अपने बयान में कहा कि वो प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की शैली से खासे प्रभावित रहे हैं और उनकी कर्मठता , इस उम्र में भी जोश और चौबीसों घंटे देश के लिए कुछ करने की मंशा से उनके मन में हमेशा से ख्याल आता था कि उनका साथ मिले । रवि किशन शुरू से ही कांग्रेसी रहे हैं और उन्होंने जौनपुर से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था। भोजपुरी फिल्मों में बिजी रहने के बाद भी रवि बॉलीवुड में भी बेहद सक्रीय रहे हैं और इन दिनों फरहान अख्तर और अनुराग कश्यप के साथ फिल्में कर रहे हैं।