रवीना टंडन को लगता है डर, पर एेसे लेंगी बदला
खास बात यह है कि फिल्म की कहानी महिला के संघर्ष को भी दर्शाती है। फिल्म 'मातृ' 21 अप्रैल को रिलीज़ होगी।
By Rahul soniEdited By: Updated: Mon, 10 Apr 2017 12:36 PM (IST)
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में कहा कि उन्हें उनकी बेटियों की सुरक्षा का डर हमेशा लगा रहता है। रवीना ने यह बातें अपनी आने वाली फिल्म 'मातृ' के प्रमोशन के दौरान कही।
एक्ट्रेस रवीना टंडन की फिल्म 'मातृ' में रवीना एक ऐसी मां की भूमिका निभा रही हैं, जिसकी बेटी न सिर्फ रेप से प्रताड़ित होती है बल्कि उसकी मौत भी हो जाती है। इस फिल्म से जुड़े इंटरव्यू को लेकर जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत करते हुए रवीना टंडन ने बताया की फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें पता चला कि लोगों में कानून का डर अब नाममात्र ही है। इसलिए उन्हें उनकी तीन बेटियों की सुरक्षा का डर हमेशा लगा रहता है। खासकर तब जब वो बाहर होती हैं। वो पूरे समय यही कामना करती रहती हैं कि उनकी बेटियां सुरक्षित रहें।यह भी पढ़ें: दीवाली पर होगा अक्षय कुमार और आमिर ख़ान के बीच होगा दंगल 2.0
आपको बता दें कि, 'मातृ' फिल्म में रवीना की भूमिका एक ऐसी मां की है जिसकी बेटी न सिर्फ सामूहिक बलात्कार का शिकार होती है बल्कि उसकी हत्या भी हो जाती है। इसके खिलाफ रवीना पुलिस और प्रशासन से मदद भी मांगती है लेकिन कोई मदद मिलती न देख इस अपराध के विरोध में वो आवाज उठाती है। वो अपनी बेटी के साथ हुए अपराध का बदला लेती है।यह भी पढ़ें: करण जौहर की पार्टी की Inside Pics, आलिया भट्ट और जहान्वी कपूर दिखे साथ
खास बात यह है कि फिल्म की कहानी महिला के संघर्ष को भी दर्शाती है। चूकिं जब फिल्म में रवीना अपराध के खिलाफ अावाज उठाती हैं तो उनका पति भी इस लड़ाई में उनका साथ नहीं देता है। बताते चलें कि, फिल्म 'मातृ' 21 अप्रैल को रिलीज़ होगी।