'डीडीएलजे' को यशराज फिल्म्स ने इस तरह दिया सम्मान!
12 दिसंबर को फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को मराठा मंदिर थिएटर में लगे 1000 हफ्ते पूरे हो जाएंगे। इस फिल्म को सम्मान देते हुए यशराज फिल्म्स ने इस फिल्म का एक नया ट्रेलर लॉन्च किया है। आदित्य चोपड़ा की पहले निर्देशित फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 20 अक्टूबर 1995
By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 26 Nov 2014 12:01 PM (IST)
मुंबई। 12 दिसंबर को फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को मराठा मंदिर थिएटर में लगे 1000 हफ्ते पूरे हो जाएंगे। इस फिल्म को सम्मान देते हुए यशराज फिल्म्स ने इस फिल्म का एक नया ट्रेलर लॉन्च किया है।
आदित्य चोपड़ा की पहले निर्देशित फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का बहुत प्यार मिला। राज और सिमरन की लव स्टोरी ने रोमांस की नई परिभाषा दी और बॉलीवुड को शाहरुख खान और काजोल में एक बेहतरीन जोड़ी मिली। ये फिल्म आज तक मराठा मंदिर से नहीं उतरी है। भारतीय सिनेमा की ये सबसे ज्यादा समय तक चलने वाली फिल्म है। इस ट्रेलर को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। आप भी इसे देखकर फिल्म के बेहतरीन और यादपलों का लुत्फ उठा सकते हैं।पढ़ेंः इस खास मौके को कॉमेडी नाइट्स में सेलिब्रेट करेंगे शाहरुख और काजोल!