'पी है डॉन के साथ चाय', 'खरीद लिया था अवार्ड', जानें ऋषि कपूर के कुछ खुल्लम-खुल्ला कुबूलनामे
ऋषि कपूर ने यह भी स्वीकारा है कि उन्होंने आज तक अपनी पत्नी नीतू सिंह को कभी भी धोखा नहीं दिया है। मगर शादी से पहले उनकी भी गर्लफ्रेंड थी और..
By Hirendra JEdited By: Updated: Sun, 10 Sep 2017 08:30 AM (IST)
मुंबई। 4 सितंबर को वेटरन अभिनेता ऋषि कपूर का जन्मदिन होता है। ऋषि कपूर एक ऐसे अभिनेता है जो फ़िल्मों के अलावा अपने विवादित बयानों के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। सोमवार को अपना 65 वां जन्मदिन मना रहे ऋषि कपूर की आत्मकथा 'खुल्लम खुल्ला ऋषि कपूर अन्सेन्सर्ड' इस साल जनवरी में आई है। जिसमें उन्होंने कई दिलचस्प खुलासे किये हैं और वो भी खुल्लम-खुल्ला! आइये जानते हैं उनके कुछ ऐसे ही कुबूलनामे।
'हां...मैंने बेस्ट एक्टर का अवार्ड खरीदा' ऋषि कपूर ने 'मेरा नाम जोकर' से एक बाल कलाकार के रूप में अपनी फ़िल्मी पारी शुरू की थी। इस फ़िल्म के लिए उन्होंने डेब्यू चाइल्ड अभिनेता का नेशनल अवार्ड जीता था। लेकिन, एक हीरो के रूप में उनकी पहली फ़िल्म थी 'बॉबी'। इस फ़िल्म के लिए उन्हें फ़िल्मफेयर से बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला था।
यह भी पढ़ें: ताज़ा रिपोर्ट के हिसाब से ये हैं बॉलीवुड के 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स, देखें तस्वीरें
अवार्ड को लेकर कई तरह की बातें सुनने बातें सुनने को मिलती रहती हैं। कुछ लोग अवार्ड बिकाऊ होता है, ऐसी बातें भी करते हैं। ऐसे में ऋषि कपूर का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है। पढ़िए उन्होंने क्या लिखा है- ''हां...मैंने बेस्ट एक्टर का अवार्ड खरीदा है और इसीलिए अमिताभ बच्चन नाराज़ हैं।" ऋषि कपूर ने बताया कि उन्होंने 'बॉबी' फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड खरीदा था। वो भी 30 हज़ार रूपये में। इतना ही नहीं, ऋषि कपूर बताते हैं कि अमिताभ बच्चन इसलिए उनसे काफी समय तक नाराज़ थे क्योंकि उन्हें लगा वो 'ज़ंजीर' के लिए जीतेंगे।'दाऊद इब्राहिम के साथ पी है चाय' ऋषि कपूर ने अपनी किताब में दाऊद इब्राहिम से उनकी मुलाकात पर लिखा है कि- "शोहरत ने मुझे अच्छे लोगों के साथ ही संदिग्ध लोगों से भी मिलवाया। इनमें से एक था दाऊद इब्राहिम। यह साल 1988 की बात है। जाहिर है, यह 1993 के मुंबई ब्लास्ट से पहले की घटना थी और उस वक्त मैं दाऊद को भगोड़ा नहीं समझता था। तब तक वह महाराष्ट्र के लोगों का दुश्मन भी नहीं था। या कम से मुझे ऐसा लगता था। दाऊद ने मेरा स्वागत किया और कहा,'किसी भी चीज की जरूरत हो तो बस मुझे बता दें।' उसने मुझे अपने घर भी बुलाया। मैं भौंचक्का था।"आगे ऋषि कपूर लिखते हैं कि- "दाऊद सफेद रंग की शानदार इटैलियन ड्रेस में आया और उसने गर्मजोशी के साथ हमारा स्वागत किया। उसने माफी मांगने के अंदाज में कहा,'मैंने आपको चाय के लिए इसलिए बुलाया क्योंकि मैं शराब नहीं पीता।' उसने बहुत सी चीजों के बारे में बात की, अपनी कुछ आपराधिक गतिविधियों के बारे में भी, जिनके लिए उसे कोई पछतावा नहीं था।"यह भी पढ़ें: इन दिनों सबका दिल जीत रहीं हैं ये 'सिमरन', देखें लेटेस्ट तस्वीरें 'पापा को शराब, सिनेमा और लीडिंग लेडीज़ से था प्यार'ऋषि कपूर लिखते हैं- ''मेरे पिता राज कपूर 28 साल के थे और पहले ही हिंदी सिनेमा के शो-मैन का ख़िताब पा चुके थे। उस वक़्त वो प्यार में भी थे, दुर्भाग्य से मेरी मां के अलावा किसी और से। उनकी गर्लफ्रेंड उनकी कुछ हिट्स 'आग', 'बरसात' और 'आवारा' में उनकी हीरोइन भी थीं।" ऋषि लिखते हैं कि नर्गिस को इन-हाउस हीरोइन कहते थे और आरके स्टूडियो के चिह्न में भी वो शामिल हैं।वेटरन एक्ट्रेस वैजयंतीमाला राज कपूर के साथ अफ़ेयर से हमेशा इंकार करती रही हैं, लेकिन ऋषि लिखते हैं- ''मुझे याद है जब पापा वैजयंतीमाला के साथ इंवॉल्व थे, तो मैं मम्मी के साथ मरीन ड्राइव के नटराज होटल में शिफ़्ट हो गया था। होटल से हम लोग दो महीने के लिए चित्रकूट अपार्टमेंट में चले गए, जो पापा ने मॉम और हमारे लिए ख़रीदा था।''ऋषि ने इस बात पर भी आपत्ति जताई है कि वैजयंतीमाला ने राज कपूर के साथ अपने अफे़यर को मैन्युफेक्चर्ड बताया था। उनका कहना है कि अगर उस वक़्त पापा ज़िंदा होते तो वो ऐसा कहने की हिम्मत हरगिज नहीं कर सकती थीं। ऋषि ने लिखा है कि उनके पिता को शराब, सिनेमा और लीडिंग लेडीज़ से प्यार था।यह भी पढ़ें: बहुत ही स्पेशल है विवेक ओबेरॉय का यह जन्मदिन, जानें 5 दिलचस्प बातें 'अमिताभ की कामयाबी में हम सबका हाथ' भले ही आज ऋषि के रिश्ते अमिताभ बच्चन से बेहद करीबी हों, लेकिन अपनी बात रखने में ऋषि कपूर ने बिल्कुल डिप्लोमेसी नहीं दिखाई है। उनके मुताबिक नि:संदेह अमिताभ बच्चन बहुत बड़े सुपरस्टार हैं और उन्होंने एक मिसाल कायम की है, लेकिन ऋषि का यह मानना है कि अमिताभ की सफलता में उन तमाम छोटे-छोटे कलाकारों का भी योगदान हैं, जिनके साथ उन्होंने काम किया है।यह भी पढ़ें: 'वीरू-बसंती' समेत बॉलीवुड की ख़ूबसूरत 12 जोड़ियां, जिन्हें रब ने नहीं, दर्शकों ने बनाया 'पत्नी को कभी नहीं दिया धोखा' ऋषि कपूर ने यह भी स्वीकारा है कि उन्होंने आज तक अपनी पत्नी नीतू सिंह को कभी भी धोखा नहीं दिया है। मगर शादी से पहले उनकी भी गर्लफ्रेंड थी और यह बात उन्होंने अपनी जीवनी में भी स्वीकारी है। उन्होंने बताया कि जब वे 21 साल के थे, उस वक़्त बॉबी बनी थी, लेकिन उससे पहले से भी वह किसी को डेट करते थे। बॉबी जब रिलीज़ हुई थी, उस वक़्त उनका ब्रेकअप को चुका था।