Move to Jagran APP

IND Vs PAK: 'बाप खेल रहा है, क्रिकेट टीम भेजो, खो-खो की नहीं', पाक के पीछे पड़े ऋषि कपूर

ये ट्वीट पाकिस्तानी फै़ंस को अच्छा नहीं लगना था। इस ट्वीट पर जब कुछ पाकिस्तानी क्रिकेट फै़स ने एतराज़ जताते हुए कहा कि उन्हें ऋषि जैसे एक्टर से इतने हल्केपन की उम्मीद नहीं थी।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Sun, 18 Jun 2017 09:45 AM (IST)
Hero Image
IND Vs PAK: 'बाप खेल रहा है, क्रिकेट टीम भेजो, खो-खो की नहीं', पाक के पीछे पड़े ऋषि कपूर
मुंबई। चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत और पाकिस्तान के बीच अंतिम मुक़ाबला 18 जून (रविवार) को होने वाला है। क्रिकेट के फैंस जानते ही होंगे कि इस मुक़ाबले का मतलब क्या होता है। जोश और जुनून का तूफ़ान किसी हद को नहीं मानता, ना मैदान पर और ना ही मैदान के बाहर। ऋषि कपूर भी 18 जून का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जिसका अंदाज़ा उनके ट्विटर एकाउंट से हो जाता है, जहां घमासान मचा हुआ है।

ऋषि कपूर भारत-पाक फ़ाइनल को लेकर इतने उत्साहित हैं कि एक के बाद एक ट्वीट करके वो इसके बारे में बात कर रहे हैं। एक ट्वीट में ऋषि ने लिखा- ''पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड)। क्रिकेट टीम भेजना, प्लीज़। पहले हॉकी या खो-खो टीम भेजी थी। क्योंकि, 18 जून (फ़ादर्स डे) को बाप खेल रहा है तुम्हारे साथ।'' 

यह भी पढ़ें: बवाल स्टेटमेंट्स- कभी कंट्रोवर्सी सलमान के पीछे, कभी सलमान कंट्रोवर्सी के पीछे

ज़ाहिर है ये ट्वीट पाकिस्तानी फै़ंस को अच्छा नहीं लगना था। ऋषि के इस ट्वीट पर जब कुछ पाकिस्तानी क्रिकेट फै़स ने एतराज़ जताते हुए कहा कि उन्हें ऋषि जैसे एक्टर से इतने हल्केपन की उम्मीद नहीं थी तो ऋषि ने इस पर भी चुटकी लेते हुए लिखा, ''आप लोग मुख्य तक़रार से भटक कैसे जाते हैं। मेरे लिए क्रिकेट बड़ा है। उसके बारे में बात कीजिए, असहमत मत होइए। मेरा देश जानता है, मैं क्या हूं।''

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन सुपरस्टार्स का छोटे पर्दे पर नहीं चला जादू, रहे फ्लॉप

इसके बाद भी जब बहस नहीं रुकी तो ऋषि ने आख़िरकार लिखा- ''अच्छा छोड़ा यार। तुम लोग जीतो और हज़ार बार जीतो, सिर्फ़ आतंकवाद बंद कर दो यार। मुझे हार मंज़ूर है। हम शांति और मोहब्बत चाहते हैं।''

यह भी पढ़ें: शतरंज से कम नहीं रिलीज़ डेट का खेल, 6 महीनों में बगल चुकी 8 फ़िल्म की तारीख़