विलेन के लिए बेकरार ऋषि कपूर, बस इंतजार इस बात का है...
करण मल्होत्रा की फिल्म 'अग्निपथ' में ऋषि ने रऊफ लाला का निगेटिव रोल निभाया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2016 01:09 PM (IST)
मुंबई। ऋषि कपूर हिंदी सिनेमा के उन एक्टर्स में शामिल हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में लंबे अर्से तक रोमांटिक रोल्स निभाए हैं। मगर, उम्र के इस मोड़ पर ऋषि निगेटिव किरदारों से रोमांस करना चाहते हैं।
हाल ही में 64 साल के हुए ऋषि कपूर को सोशल मीडिया में बधाइयां दी जा रही हैं। इसी दौरान एक फैन ने ऋषि से पूछा, कि वो निगेटिव रोल में कब दिखाई देंगे। इसका जवाब ऋषि ने अपने अंदाज में देते हुए कहा- ''रोल गूदेदार होना चाहिए, जिसमें मैं अपने दांत गढ़ा सकूं। एक्टर स्क्रिप्ट में बेहतर ढंग से लिखे हुए किरदार से परे नहीं जा सकता।''फ्लॉप से जूझ रहे इमरान हाशमी खुद लिखेंगे अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट
ऋषि ने अपने चार दशक से ज्यादा लंबे करियर में ज्यादातर रोमांटिक और पारिवारिक किरदार ही निभाए हैं, लेकिन 2012 में उनका बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिला, जो काफी खतरनाक था। करण मल्होत्रा की फिल्म 'अग्निपथ' में ऋषि ने रऊफ लाला का निगेटिव रोल निभाया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अक्षय कुमार ने गणपति पर्व को लेकर जो कहा, वो जानना बेहद जरूरी है!Must get a meaty role which I can get my teeth into. Actor cannot go beyond a well written character in the script https://t.co/we8Y3nCfeL
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 5, 2016
इसके बाद 2013 की स्पाई ड्रामा फिल्म 'डी-डे' में भी वो निगेटिव किरदार में दिखाई दिए। ऋषि के फैंस के लिए ये दोनों ही रोल काफी शॉकिंग थे, लेकिन उनकी एक्टिंग देखकर वो भी उनके कायल हो गए। इस साल ऋषि 'कपूर एंड संस' में नजर आ चुके हैं, जिसमें उन्होंने 80 साल के बुजुर्ग का रोल निभाया था।