सचिन, सलमान, शाहरुख और धौनी का आईटी अकाउंट हैक
क्या आपको लगता है कि आपका आईटी अकाउंट सुरक्षित है। देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों का अकाउंट हैक हो रहा है। पहले देश के बड़े उद्योगपति अनिल अंबानी और अब शाहरुख, सचिन और धोनी के आईटी अकाउंट्स को भी हैक किया गया। ये काम कोई प्रोफेशनल हैकर नहीं कर रहा, बल्कि 21 और 22 साल के छात्र कर रहे ह
By Edited By: Updated: Thu, 26 Sep 2013 11:58 AM (IST)
मुंबई। क्या आपको लगता है कि आपका आईटी अकाउंट सुरक्षित है?देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों का अकाउंट हैक हो रहा है। पहले देश के बड़े उद्योगपति अनिल अंबानी और अब शाहरुख, सचिन और धौनी के आईटी रिटर्न अकाउंट्स को भी हैक किया गया। ये काम कोई प्रोफेशनल हैकर नहीं कर रहा, बल्कि 21 और 22 साल के छात्र कर रहे हैं।
पढ़ें : इस लड़की की उम्र 21 साल, हैक किया अनिल अंबानी का अकाउंट दो हफ्ते पहले हैक हुए अंबानी के अकाउंट के मामले में छानबीन कर रही पुलिस को पता चला कि सिर्फ अंबानी ही नहीं सचिन, शाहरुख, सलमान और धौनी के अकाउंट भी हैक किए गए हैं। अनिल अंबानी का अकाउंट हैदराबाद की एक छात्रा ने हैक किया है जबकि बाकी अकाउंट नोएडा के एक छात्र ने हैक किए हैं। पढ़ें : 'सचिन को बेहतर पता है उनको कब संन्यास लेना है'
पुलिस को जब यह पता चला तो वह हैरान हो गए। नोएडा के इस छात्र की उम्र 22 साल है और इसका नाम संचित कुमार है। पुलिस ने कहा कि अनिल अंबानी के मामले की जांच करते समय हमें पता चला कि इस हैदराबाद और नोएडा, दोनों जगह से हैक किया गया था। अनिल अंबानी के साथ-साथ इन लोगों को अकाउंट भी आईटी रिटर्न की रकम जानने के लिए किया गया। पढ़ें : बिग बॉस में प्रतियोगियों के झगड़े सुलझा रहे सल्लू मियां
नोएडा में रहने वाला संचित एक छोटे कारोबारी का बेटा है। संचित ने पहले अनिल अंबानी का अकाउंट हैक किया। इसके बाद उसने सचिन, शाहरुख, सलमान और धौनी के अकाउंट की जानकारी भी हासिल की। संचित के कंप्यूटर को जब्त कर लिया गया है। पढ़ें : दुबई में शाहरुख ने रणवीर-दीपिका को मिलवाया पुलिस ने दोनों के खिलाफ साइबर सेल में मामला दर्ज कर लिया है और इनकम टैक्स विभाग में जिम्मेदार अफसरों से पूछताछ की तैयारी कर रही है। हांलाकि हैकिंग करने वाले छात्र-छात्रा को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर