Move to Jagran APP

आना था सचिन को, पहुंच गए रामदेव और दर्शक बन गए 'मैड'

सुनील ग्रोवर के शो 'मैड इन इंडिया' को लेकर जितना हौव्वा बनाया गया था, वह पहला एपिसोड प्रसारित होते ही खत्म हो गया। शो शुरू होने से पहले ये अफवाह उड़ाई गई थी कि मैड इन इंडिया के पहले एपिसोड के मेहमान दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर होंगे, लेकिन मेहमान के तौर पर दर्शकों के सामने आए योग गुरु बाबा रामदेव।

By Edited By: Updated: Wed, 19 Feb 2014 11:27 AM (IST)

मुंबई। सुनील ग्रोवर के शो 'मैड इन इंडिया' को लेकर जितना हौव्वा बनाया गया था, वह पहला एपिसोड प्रसारित होते ही खत्म हो गया। शो शुरू होने से पहले ये अफवाह उड़ाई गई थी कि मैड इन इंडिया के पहले एपिसोड के मेहमान दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर होंगे, लेकिन मेहमान के तौर पर दर्शकों के सामने आए योग गुरु बाबा रामदेव।

14 साल बाद इन्हें साथ लाएंगे सुनील ग्रोवर

अब कहा जा रहा है मैड इन इंडिया के पहले एपिसोड के मेहमान के तौर सचिन तेंदुलकर का नाम इस शो को सुर्खियों में लाने के लिए उछाला गया था। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि सचिन का नाम चलाने का आइडिया सुनील ग्रोवर का था या चैनल से जुड़े लोगों का।

सुनील ग्रोवर ने दी कपिल को यह चुनौती। पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें

अभी तक दर्शकों की जो प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि पहले एपिसोड में सुनील कपिल शर्मा को टक्कर नहीं दे पाए। सुनील ग्रोवर ने सिंगर मीका सिंह और नब्बे के दशक की गोविंदा-करिश्मा कपूर की जोड़ी के साथ भी एपिसोड शूट किए हैं। देखते हैं मैड इन इंडिया के आने वाले एपिसोड से सुनील दर्शकों के दिमाग पर अपनी छाप छोड़ पाते हैं या नहीं।