Move to Jagran APP

'सलमान मुस्लिम हैं, इसलिए मिली जमानत'

क्‍या सलमान खान को 2002 के हिट एंड रन मामले में बॉम्‍बे हाईकोर्ट से जमानत इसलिए मिली, क्‍योंकि वह मुस्लिम हैं?

By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 09 May 2015 10:41 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। क्या सलमान खान को 2002 के हिट एंड रन मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत इसलिए मिली, क्योंकि वह मुस्लिम हैं? भाजपा नेता साध्वी प्राची का तो कुछ यही कहना है। उन्होंने एक और विवादित बयान दिया है। साध्वी की नजर में हिट एंड रन मामले में सलमान खान को इसलिए जमानत मिली है, क्योंकि वे एक 'खान' (मुस्लिम) हैं।

हिट एंड रन केस: बॉन्ड भरने के बाद सलमान को मिली जमानत

प्राची के इस बयान पर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। गौरतलब है कि मुंबई की सेशन्स कोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद सलमान को पांच साल की कैद की सजा हुई थी। सलमान ने इसके खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जहां सुनवाई के बाद शुक्रवार को उन्हें 30 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई।

इस बीच, साध्वी प्राची ने कहा है कि शराब पीकर गरीबों की हत्या करने वालों की जगह जेल में होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सलमान को जमानत इसलिए मिली, क्योंकि वे मुसलमान हैं।

बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे अरबाज, नियमों की उड़ी धज्जियां!

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता नीलम कटारा ने भी हाईकोर्ट के फैसले पर आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है कि इस फैसले से समाज में गलत संदेश जाएगा।

इससे पहले, शुक्रवार को हिट एंड रन मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान को बांड भरने के बाद सेशंस कोर्ट से जमानत मिल गई। उन्होंने कोर्ट पहुंचने के बाद सभी जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी की। उन्होंने सबसे पहले कोर्ट के सामने सरेंडर किया और फिर 30 हजार रुपये का बांड भरने के बाद उन्हें जमानत मिल गई।

सलमान को मिली जमानत, घर के बाहर फैंस का जश्न