सैफ-एनआरआई मारपीट मामला: अदालत ने मध्यस्ता का रास्ता सुझाया
मुंबई की किला कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को एनआरआई से मारपीट के मामले में मध्यस्ता का रास्ता सुझाया है। सैफ आज मुंबई की किला कोर्ट में पेश हुए हैं। मुंबई कोर्ट ने सैफ को एनआरआई से मारपीट के मामले में
By Tilak RajEdited By: Updated: Thu, 18 Jun 2015 12:38 PM (IST)
मुंबई। मुंबई की किला कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को एनआरआई से मारपीट के मामले में मध्यस्ता का रास्ता सुझाया है। सैफ आज मुंबई की किला कोर्ट में पेश हुए हैं। मुंबई कोर्ट ने सैफ को एनआरआई से मारपीट के मामले में पेशी के लिए समन भेजा गया था। अगर आज सैफ कोर्ट में पेश नहीं होते, तो उनके खिलाफ वारंट जारी हो सकता था।
प्रियंका चोपड़ा को इसके लिए मिला 10 करोड़ का ऑफर?सैफ पर मुंबई के ताज होटल में साल 2012 में एक एनआरआई से मारपीट का आरोप है। मामले की पिछली सुनवाई में सैफ शूटिंग के लिए विदेश में होने के कारण नहीं आ पाए थे।उस वक़्त सरकारी वकील वाजिद शेख ने सैफ के खिलाफ वारंट जारी करने की मांग की थी। पिछली तारीख पर सैफ के वकील द्वारा पेशी से छूट की अर्जी पर अदालत नाराज दिखी थी। 19 मार्च को सैफ को निर्देश दिया था कि वो कोर्ट में मौजूद रहें, क्योंकि शिकायतकर्ता इकबाल शर्मा को सैफ के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराना था, लेकिन सैफ कोर्ट में पेश नहीं हो सके!
करीना के सामने मीडिया से पहले ही खुल गया था शाहिद का राजबता दें कि मैजिस्ट्रेट शंकर दभाड़े ने इसके बाद सैफ को कोर्ट में पेश होने का आखिर मौका दिया। साथ ही उनके वकील को यह निर्देश भी दिया कि सुनवाई की अगली तारीख को अभिनेता कोर्ट में मौजूद रहें। कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर वो अगली तारीख को पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ वॉरंट जारी किया जाएगा।
ये है मामलागौरतलब है कि 22 फरवरी 2012 को एनआरआई बिजनेसमैन इकबाल शर्मा फाइव स्टार होटल ताज में अपने 2 दोस्तों बिलाल ताजदार और शकील अफजल के साथ डिनर कर रहे थे! उसी होटल में सैफ भी अपने दोस्तों के साथ मौजूद थे। तभी दोनों गु्प किसी बात को लेकर आपस में उलझ पड़े थे। इकबाल शर्मा ने सैफ और उनके दोस्तों पर उनकी पिटाई करने का आरोप लगा दिया था। हालांकि उन्हें बाद में जमानत मिल गई थी।आमिर खान ने अपने फ्लैट पर रखीं 4 लड़कियां!