Move to Jagran APP

फ्लॉप रंगून की बात निकलते ही सैफ अली खान ने कह दी मन की बात

सैफ अली खान- "एक निश्चित बजट में ही फिल्म बनाने का प्रयत्न करना चाहिए क्योंकि फिल्म के हिट न होने पर उन सभी को इससे फ़र्क पड़ता तो है, जिसमें उनकी मेहनत लगी होती है।"

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 09 Oct 2017 11:56 AM (IST)
Hero Image
फ्लॉप रंगून की बात निकलते ही सैफ अली खान ने कह दी मन की बात
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सैफ अली खान ने फिल्म रंगून के फ्लॉप होने के ज़रा भी दुःख नहीं है और उनका साफ़ कहना है कि ऐसा होने के बावजूद वो इस फिल्म ने मेकर विशाल भारद्वाज के साथ काम करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।

सैफ अली खान ने फिल्म 'शेफ़' kदौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म रंगून में काम करने का कोई भी दुःख नहीं है बल्कि विशाल भारद्वाज जैसे निर्देशक के साथ काम करने के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं और आगे भी रहेंगे। सैफ ने कहा कि विशाल भारद्वाज जैसे निर्देशक के साथ कामकर बहुत कुछ सिखने को भी मिलता है। इसलिए मैं तो उनके साथ सिर्फ सिखने के लिए फिल्में करता हूं न कि यह सोचकर करता हूं कि उनकी फिल्मों से मुझे अच्छा पैसा मिलेगा। हां, जिस दिन मैंने विशाल की फिल्मों के साथ पैसे का हिसाब-किताब रखा उस दिन मुझे रंगून जैसी फिल्मों के फ्लॉप होने का बुरा लगेगा। लेकिन ऐसा करना मेरी नजर में सही नहीं है।" इस मौके पर सैफ अली खान ने यह भी कहा कि वह मानते है कि फिल्म के फ्लॉप होने पर सभी को फर्क पड़ता है और इसलिए फिल्म बनाते समय बजट पर ध्यान देना चाहिए। एक निश्चित बजट में ही फिल्म बनाने का प्रयत्न करना चाहिए क्योंकि फिल्म के हिट न होने पर उन सभी को इससे फ़र्क पड़ता तो है, जिसमें उनकी मेहनत लगी होती है।

यह भी पढ़ें:Box Office: हिट हो गई जुड़वा 2, अब 100 करोड़ से बस इतनी दूर

 

फिल्म शेफ़ पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई है, जिसका निर्देशन राजा कृष्ण मेनन ने किया है।