Move to Jagran APP

Exclusive: खुला राज़... सलमान नहीं, ये है 'मैंने प्यार किया' का असली हीरो!

मोहनीश इस बात को लेकर सलमान को बहुत छेड़ते थे कि इस फ़िल्म का हीरो तू है ही नहीं। फिर सलमान पूछते कि तू ऐसा क्यों कह रहा है...

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Thu, 15 Dec 2016 08:21 AM (IST)
Hero Image

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सूरज बड़जात्या की फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' ने इतिहास रचा था। इस फ़िल्म के बाद ही सलमान ख़ान के स्टारडम की शुरुआत हो गयी थी, लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि सलमान तो इस फ़िल्म के हीरो थे ही नहीं और ऐसा हम नहीं कह रहे, खुद सलमान भी स्वीकारते हैं। यह राज़ खुद उनके प्रिय दोस्त मोहनीश बहल ने खोला है।

मोहनीश बहल बताते हैं कि हम लोग आज भी इस बात को लेकर काफी हंसते हैं। दरअसल, जब फ़िल्म की शूटिंग हो रही थी। उस वक़्त हम लोग ऑफ़ कैमरा इस बात को लेकर मस्ती करते थे कि फ़िल्म में हीरो और विलेन से अधिक फुटेज तो कबूतर को मिला है। मोहनीश इस बात को लेकर सलमान को बहुत छेड़ते थे कि इस फ़िल्म का हीरो तू है ही नहीं। फिर सलमान पूछते कि तू ऐसा क्यों कह रहा है, तो मैं उससे कहता था, अंत में विलेन को किसने मारा था, कबतूर ने ना, तो फिर हीरो कौन हुआ? मोहनीश बताते हैं कि 'मैंने प्यार किया' के बाद भी हमने कई फ़िल्मों में साथ काम किया।

इसे भी पढ़ें- सलमान ख़ान को किस बात का है दुख? कोई समझ नहीं पा रहा!

मोहनीश ने यह भी बताया कि सूरज की फ़िल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की स्क्रिप्ट उन्होंने पढ़ी थी, लेकिन फ़िल्म में उन्हें अपने लिए कोई रोल ही नज़र नहीं आया। तो उन्होंने सूरज से बात ही नहीं की कि वो उन्हें अपनी फ़िल्म में कास्ट करें। मोहनीश का मानना है कि 'हम आपके हैं कौन', 'मैंने प्यार किया' जैसी फिल्मों का कोई सीक्वल नहीं बनना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- बिग बॉस में ऐसा क्या हुआ, लोट-पोट हो गए सलमान, देखें तस्वीरें

मोहनीश को इस बात का अफ़सोस है कि हेल्थ के कारण उन्हें अपने शो 'कुछ तो लोग कहेंगे' को बीच में ही छोड़ना पड़ा था, जबकि वो उस किरदार को अपनी ज़िन्दगी के सबसे अहम किरदारों में से एक मानते हैं। मोहनीश फिलहाल एंड टीवी के शो 'होशियार सही वक़्त, सही कदम' में बतौर होस्ट की भूमिका में नज़र आएंगे।