Move to Jagran APP

अरबाज़ ख़ान बनाएंगे इस पूर्व क्रिकेटर पर बायोपिक फ़िल्म?

सलिल- 'अज़हर' फ़िल्म मुझे बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी, क्योंकि उसमें कुछ भी सच नहीं दिखाया गया है। जबकि धोनी बेस्ट फ़िल्म है। वह फ़िल्म मुझे हक़ीक़त के बेहद करीब नज़र आयी।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Sat, 05 Nov 2016 11:48 AM (IST)

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। हाल ही में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फ़िल्म को काफी सक्सेस मिली है। इस फ़िल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने लीड रोल निभाया था। अब क्रिकेटर से एक्टर बने सलिल अंकोला को भी लगता है कि उनकी कहानी पर बायोपिक फ़िल्म बन सकती है।

सलिल ने बतौर क्रिकेटर अपना करियर शुरू किया था, लेकिन बाद में वो क्रिकेट का मैदान छोड़कर एक्टिंग की फील्ड में आ गए। सलिल की ज़िंदगी में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं, जो किसी बायोपिक के प्लॉट के लिए ज़रूरी हैं। ख़ास बात ये है कि सलिल को बायोपिक का आइडिया अरबाज़ ख़ान ने दिया है। सलिल बताते हैं- ''कुछ दिनों पहले मैं अरबाज़ खान के साथ बैठा था, तो उन्होंने भी जब मेरी पूरी कहानी सुनी, तो यही कहा कि सलिल तेरी पूरी कहानी के बाद मुझे लगता है कि तेरे ऊपर एक बॉयोपिक बननी चाहिए।"

बिग बॉस की जेल में रहे स्वामी ओम जी पर कोर्ट केस, शो से होगी छुट्टी!

सलिल कहते हैं कि जब अरबाज़ ने यह कहा तो वो भी इस बारे में सोचने लगे। हालांकि सलिल ने फ़िलहाल तय नहीं किया है कि वह अपनी ज़िंदगी पर वाकई कोई फ़िल्म बनाएंगे या नहीं। लेकिन, उन्हें लगता है कि कभी भविष्य में अगर फ़िल्म बनी तो वह चाहेंगे कि रणदीप हुड्डा उनके किरदार को निभाएं, क्योंकि उन्हें यह लगता है कि उनकी ज़िंदगी के लिए वही उनके किरदार में फिट बैठेंगे।

'भाभी जी घर पर हैं' में सारे पुरुष क्यों बन गए 'भाभी जी'!

कभी मशहूर क्रिकेटर रह चुके सलिल कहते हैं कि अब वो क्रिकेट की दुनिया को मिस नहीं करते हैं और वो एक एक्टर बन कर ही खुश हैं। क्रिकेट पर बनी हाल की बॉयोपिक फ़िल्मों के बारे में वो कहते हैं- '''मैंने अज़हरुद्दीन और महेंद्र सिंह धोनी दोनों पर बनी बॉयोपिक देखीं, लेकिन सच कहूं तो 'अज़हर' फ़िल्म मुझे बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी, क्योंकि उसमें कुछ भी सच नहीं दिखाया गया है, जबकि धोनी बेस्ट फ़िल्म है। वह फ़िल्म मुझे हक़ीक़त के बेहद क़रीब नज़र आयी।

प्रत्यूषा-राहुल की आख़िरी बातचीत का खुलासा, बढ़ सकती हैं राहुल की मुश्किलें!

सलिल अंकोला कलर्स के शो 'कर्मफल दाता शनि' में सूर्य का किरदार निभाते नज़र आएंगे। सलिल को बीच में नशे की लत की वजह से रिहैब में भी रहना पड़ा था। वे इस बात से खुश हैं कि आख़िरकार उन्होंने नशे पर जीत हासिल की है और इस संघर्ष में उनका सबसे अधिक किसी ने साथ दिया है तो वह हैं उनकी पत्नी।

अब बड़े पर्दे पर जलवे दिखाने आ रही है छोटे पर्दे की ये ख़ूबसूरत नागिन!

सलिल बताते हैं कि वे अपने संघर्ष के दिनों को कभी नहीं भूल सकते। उस दौरान वे अपने परिवार वालों का बिल्कुल भी साथ नहीं दे पाए और उन्हें अपने बच्चों से लंबे समय तक दूर रहना पड़ा। अपनी पत्नी परिणीता अंकोला का ज़िक्र करते हुए सलिल बताते हैं- ''मेरी पत्नी ने उस वक़्त मुझे छोड़ने की बजाय मेरा पूरा साथ दिया था और मुझे हर पल वह सपोर्ट करती रही। मुझे वह वक़्त याद है, जब मैं एक दिन भी बिना शराब के नहीं रह पाता था और नशे की हालत में जिस तरह की मैं हरकतें किया करता वह सब कुछ सिर्फ़ और सिर्फ़ मेरी पत्नी ने ही झेला है। आज मैं अपनी लाइफ़ दोबारा सामान्य तरीके से जी पा रहा हूं तो उसकी वजह सिर्फ़ मेरी पत्नी ही है।"