सलमान के चिंकारा शिकार मामले में आए फैसले पर बोले सलीम खान
सलीम खान ने सलमान खान के चिंकारा शिकार मामले में राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले पर लोगों से यह अपील की है।
By Tilak RajEdited By: Updated: Tue, 26 Jul 2016 09:31 AM (IST)
नई दिल्ली। सलमान खान को चिंकारा शिकार मामलों में राजस्थान हाईकोर्ट से मिली क्लीन चिट पर हर किसी की अपनी राय है। सोशल मीडिया में इस फैसले पर कई लोगों ने खुशी जताई है, तो कुछ ने नाराजगी। सलमान के पिता ने भी आखिरकार इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि लोगों को अदालत के फैसले का सम्मान करना चाहिए।
नसीरुद्दीन ने बयान पर मांगी माफी, फिर भी शांत नहीं हुई डिंपल कपाडि़यासलमान पर चिंकारा के शिकार करने के मामले 1998 से चल रहे थे। सेशंस कोर्ट ने उन्हें इन मामलों में 5 और 1 साल की सजा सुनाई थी। लेकिन राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। इस पर सलीम खान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'हम अब चिंतामुक्त और खुश हैं। हम हमेशा जानते थे कि हमें इंसान मिलेगा। मैं उन लोगों से कहना चाहूंगा, जिन्हें सलमान के बरी होने पर आपत्ति है कि अदालत के फैसले का सम्मान करें। अगर कोर्ट का फैसला हमारे खिलाफ जाता, तो हम भी इसे स्वीकार करते।'दीपिका पादुकोण ने किया ऐसा कमेंट, प्रेग्नेंट करीना को लग गया बुरा
सलीम खान हर मामले में अपने बेटे का बचाव करते नजर आते हैं। पिछले दिनों बलात्कार की शिकार महिला वाले कमेंट पर भी सलीम खान ने सलमान का बचाव किया था।