सलमान की इस एक्स गर्लफ्रेंड का हुआ था मोलेस्टेशन
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक कड़वा सच बयां किया है। सोमी अली ने बताया कि जब वह सिर्फ पांच साल की थी, तब वह मोलेस्टेशन का शिकार हुई थीं। अब सोमी अली अपने एनजीओ 'नो मोर टियर्स' के जरिए महिलाओं की मदद
By Tilak RajEdited By: Updated: Tue, 31 Mar 2015 05:51 PM (IST)
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। सोमी अली ने बताया कि जब वह सिर्फ पांच साल की थी, तब उनका यौन शोषण हुआ था। सोमी अली इन दिनों फ्लोरिडा 'नो मोर टियर्स' नाम की संस्था चलाती हैं, जो असहाय महिलाओं की सहायता करती है। सोमी की इस संस्था को बने हुए 27 मार्च को आठ साल हो गए। इस मौके पर सोमी अली ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले।
शाहरुख ने ट्विटर पर सलमान, आमिर को पछाड़ा सोमी अली की बॉलीवुड में पहचान सलमान खान गर्लफ्रेंड के रूप में बनी थी। नब्बे के दशक में यह हॉट पाकिस्तानी एक्ट्रेस मुंबई आ गई थीं। सोमी का जन्म 25 मार्च, 1976 को पाकिस्तान के कराची में हुआ। सोमी जब बहुत छोटी थीं , तभी सलमान खान के प्रति आकर्षित हो गईं। सोमी ग्लैमर वर्ल्ड से आकर्षित होकर फ्लोरिडा से मुंबई आ गई। उन्होंने मुंबई आकर अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की। इसी दौरान उन्हें अपने से दस साल बड़े सलमान खान से प्यार हो गया। सलमान-सोमी का रोमांस पूरे आठ साल तक चला। लेकिन साल 2000 में दोनों की राहें जुदा हो गई और सोमी इसके बाद फ्लोरिडा लौट गईं।ओ तेरी! सलमान इस फिल्मी शादी में खेलेंगे फुटबॉल!
सोमी ने साल 2006 में 'नो मोर टियर्स' नाम से एक संस्था बनाई जो घेरलू हिंसा और उत्पीड़न की शिकार महिलाओं की सहायता करती है। सोमी अली ने बताया, 'मैं पाकिस्तान में बचपन में ऐसे माहौल में बढ़ी हुई जहां घरेलू हिंसा सामान्य बात है। आए दिन वहां महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा होती रहती है। जब भी मैं अपनी मम्मी से उनके चोट के निशानों के बारे में पूछती, तो वह कहती कि सीढि़यों से गिर गई थीं। आमतौर पर हर देश में महिलाएं घरेलू हिंसा पर इसी तरह पर्दा डाल देती हैं। यही वजह थी कि मैंने 'नो मोर टियर्स' संस्था बनाने के बारे में सोचा।'सलमान खान ने नवाजुद्दीन सिद्दकी को दे डाली ये सलाह!
सोमी ने बताया कि सिर्फ उनकी मां ही नहीं वह भी बचपन में यौन उत्पीड़न के दर्द से गुजर चुकी हैं। उन्होंने बताया, 'बचपन में मैंने भी यौन उत्पीड़न का दर्द झेला है। मैं जब सिर्फ पांच साल की थी, तो मेरा यौन उत्पीड़न हुआ था। इस दर्द को मैं कभी भुला नहीं पाई। इसलिए जब कभी मुझे स्कूल या यूनिवर्सिटी में बुलाया जाता तो मैं अपनी जिंदगी के इस स्याह पक्ष को जरूर बच्चों के साथ बांटती। ताकि अगर उनके साथ कुछ ऐसा हो, तो वे दूसरों को बता सकें। उन्हें ये बातेें बताते हुए झिझक महसूस न हो।'पालतू कुत्ते को याद कर भावुक हुए सलमान खान