Move to Jagran APP

सलमान को बड़ी राहत, आर्म्स एक्ट के 18 साल पुराने केस में जोधपुर कोर्ट से 5 मिनट में बरी

उनके खिलाफ 18 साल से चल रहे आ‌र्म्स एक्ट उल्लंघन मामले में सलमान अपनी बहन अलवीरा और कुछ वकीलों के साथ मंगलवार शाम ही जोधपुर पहुंच गए।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Wed, 18 Jan 2017 12:45 PM (IST)
सलमान को बड़ी राहत, आर्म्स एक्ट के 18 साल पुराने केस में जोधपुर कोर्ट से 5 मिनट में बरी

रूपेश कुमार गुप्ता, मुंबई। 18 साल पुराने आर्म्स एक्ट के मामले में सलमान ख़ान को बड़ी राहत मिली है। जोधपुर की सेशंस कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है। जज को फ़ैसला सुनाने में महज़ 5 मिनट का वक़्त लगा।

सलमान ख़ान के ख़िलाफ़ आर्म्स एक्ट के तहत जोधपुर की सेशंस कोर्ट में मामला चल रहा था। बुधवार को सुबह 10.30 बजे फ़ैसला सुनाने का वक़्त मुकर्रर किया गया था, मगर मगर सलमान क़रीब घंटाभर देरी से पहुंचे। फ़ैसले के मुताबिक़ सलमान को संदेह का लाभ दिया गया है क्योंकि अभियोजन पक्ष के वक़ील मामला साबित नहीं कर सके। फ़ैसले के दौरान सलमान की बहन अलवीरा उनके साथ थीं। फ़ैसला सुनने के तुरंत बाद सलमान कोर्ट से चले गए। उधर, सरकारी वक़ील का कहना है कि फ़ैसला के विश्लेषण करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। अगर अपील करने लायक़ होगा, तो हाईकोर्ट भी जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- फ़ैसले से पहले रातभर बेचैन रहे सलमान ख़ान, वक़ीलों से करते रहे सलाह

आपको बताते चलें कि कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने सलमान को फै़सला सुनाए जाने के दौरान अदालत में मौजूद रहने का निर्देश दिया था। मामले में अंतिम दलीलों पर सुनवाई पिछले साल 9 दिसंबर को शुरू हुई थी। सलमान पर कांकणी गांव में दो काले हिरणों के कथित शिकार के दौरान कथित रूप से उन हथियारों का इस्तेमाल करने और रखने के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया था जिनके लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी थी। उनके खिलाफ अक्तूबर 1998 में पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। वन विभाग ने मामला दर्ज कराया था।

इसे भी पढ़ें- भूमि के लिए संजय दत्त को मिल गई बेटी, आलिया भट्ट ने ठुकराया था रोल

उनके ख़िलाफ़ 18 साल से चल रहे आ‌र्म्स एक्ट उल्लंघन मामले में सलमान अपनी बहन अलवीरा और कुछ वकीलों के साथ मंगलवार शाम ही जोधपुर पहुंच गए।