Move to Jagran APP

काला हिरण शिकार मामला: सुनवाई टली, जज का तबादला

काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जोधपुर कोर्ट में चल रहे केस की सुनवाई टल गई है। इस मामले में अगली सुनवाई अब एक जून को होगी। बता दें कि इस केस की सुनवाई कर रहे जज का प्रमोशन के साथ तबादला भी कर दिया

By Tilak RajEdited By: Updated: Mon, 04 May 2015 04:26 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जोधपुर कोर्ट में चल रहे केस की सुनवाई टल गई है। इस मामले में अगली सुनवाई अब एक जून को होगी। बता दें कि इस केस की सुनवाई कर रहे जज का प्रमोशन के साथ तबादला भी कर दिया गया है।

सलमान को सजा होगी या नहीं, इस पर लगा 2000 करोड़ का सट्टा

इससे पहले बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान सलमान ने खुद को बेगुनाह बताया था। अदालत में सलमान ने कहा कि मैं निर्दोष हूं, मुझे झूठा फंसाया गया है। वन विभाग के अधिकारियों के कहने पर गवाहों ने मेरे खिलाफ गवाही दी है। मैं अपने बचाव में और साक्ष्य पेश करना चाहता हूं। जज अनुपमा बिजलानी ने सलमान से कुछ सवाल-जवाब भी किए, जिसमें उनकी जाति पूछने का भी सवाल था।

आर्म्स एक्ट केस: कोर्ट में सलमान से पूछी गई उनकी जाति

इसके बाद जज अनुपमा बिजलानी ने सलमान को अपना पक्ष एक बार फिर रखने का मौका दिया था। मामले की सुनवाई एक मई यानी आज होनी थी, लेकिन अब इस केस की सुनवाई टल गई है।

यह है मामला

साल 1998 में फिल्म 'हम साथ-साथ है कि शूटिंग के दौरान सलमान खान पर जोधपुर के निकट गांवों में तीन स्थान पर हिरण का शिकार करने का आरोप है। मामले में उनका नाम आने के बाद होटल में उनके कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक रायफल और एक पिस्टल बरामद की थी। जांच करने पर पाया गया कि इन दोनों हथियारों की लाइसेंस अवधि समाप्त हो चुकी है। इस पर सलमान के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा हिरण शिकार के तीन मामलों में से दो में सलमान को सजा सुनाई जा चुुकी है, जबकि कांकाणी हिरण शिकार प्रकरण की सुनवाई अभी तक चल रही है।

सलमान ने नेपाल भूकंप पीड़ितों की मदद करने से किया इंकार!