Move to Jagran APP

बढ़ने वाली हैं मुश्किलें..कोर्ट ने फिर कहा 'सलमान ख़ान हाज़िर हों!'

इस मामले में दोषी ठहराये जाने पर सलमान को 7 साल कैद की सजा सुनाई जा सकती है...

By Hirendra JEdited By: Updated: Tue, 10 Jan 2017 11:23 AM (IST)
Hero Image
बढ़ने वाली हैं मुश्किलें..कोर्ट ने फिर कहा 'सलमान ख़ान हाज़िर हों!'

मुंबई। अभिनेता सलमान ख़ान के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामले में फैसला सुनाने के लिए जोधपुर की एक अदालत ने 18 जनवरी की तारीख तय की है और सलमान से उस दिन अदालत में मौजूद रहने को कहा है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने सोमवार को दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें पूरी होने के बाद तारीख तय की। मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने सलमान को फैसला सुनाए जाने के दौरान अदालत में मौजूद रहने का निर्देश दिया। मामले में अंतिम दलीलों पर सुनवाई पिछले साल 9 दिसंबर को शुरू हुई थी। सलमान पर कांकणी गांव में दो काले हिरणों के कथित शिकार के दौरान कथित रूप से उन हथियारों का इस्तेमाल करने और रखने के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया था जिनके लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी थी। उनके खिलाफ अक्तूबर 1998 में पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। वन विभाग ने मामला दर्ज कराया था।

इसे भी पढ़ें: सलमान ख़ान का ख़ून खौल जाएगा, अगर स्वामी ओम की ये बातें सुन लें!

बता दें कि इस मामले में दोषी ठहराये जाने पर सलमान को 7 साल कैद की सजा सुनाई जा सकती है। हाल ही में सलमान ने फ़िल्म 'ट्यूब लाइट' की शूटिंग पूरी की है और अब वे 'टाइगर ज़िन्दा है' की शूटिंग में व्यस्त होने वाले हैं।

तस्वीरें : इस आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं ऋतिक रोशन, साथ में दो बेटे...

'कहो न प्यार है' कहते हुए आया और सुपरहीरो 'कृष' बन गया 'रोहित'