सोनम के साथ इस कारण सलमान नहीं करना चाहते थे 'प्रेम रतन धन पायो'
सोनम कपूर का दर्द छलक कर सामने आया है। उन्होंने खुद इस बारे में खुलासा किया है कि सलमान खान उनके साथ 'प्रेम रतन धन पायो' नहीं करना चाहते थे। उन्होंने कई और बातें खुलकर बताई हैं।
नई दिल्ली। अगर आपको लगता है कि अनिल कपूर की बेटी होने की वजह से सोनम कपूर को कई फिल्में मिल गई होंगी तो आप गलत हैं। बल्कि इसकी वजह से उनके हाथ से कई फिल्में निकल गईं। जी हां, अब भले ही इस बात पर यकीन ना हों, मगर खुद सोनम ने हाल ही में इसका खुलासा करते हुए बताया कि अनिल कपूर की बेटीे होने की वजह से कई फिल्में उन्होंने खो दी और इसी का उदाहरण देते हुए सोनम ने यह भी बताया कि सलमान खान उनके साथ 'प्रेम रतन धन पायो' नहीं करना चाहते थे।
सलमान खान ने मनाली में रिवर राफ्टिंग का उठाया लुत्फ, देखें तस्वीरें
'एएनआई' के मुताबिक, एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने बताया, 'मैंने पापा की वजह से कई फिल्में खो दीं। सलमान मेरे साथ प्रेम रतन धन पायो नहीं करना चाहते थे। उनका कहना था कि अनिल कपूर मेरे अच्छे दोस्त रहे हैं, मैं उनकी बेटी के साथ रोमांस कैसे कर सकता हूं। यह मेरे लिए काफी मुश्किल और अजीब था।' वहीं एक अन्य उदाहरण देते हुए सोनम ने कहा, 'फराह खान उनकी मां की सबसे अच्छी दोस्तों में से एक हैं और फिर भी अब तक मैंने उनकी कोई फिल्म नहीं की है। यह बिल्कुल अलग है, नॉन-वर्क रिलेशनशिप।
अजय देवगन ने पहली बार पर्दे पर हीरोइन को इस तरह किया किस, देखें वीडियो
स्टार किड्स के लिए बॉलीवुड में एंट्री आसान होती है। इस बात को नकारते हुए सोनम ने यह भी कहा, 'इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा दोनों ही किसी फिल्मी बैग्राउंड से नहीं हैं, वो आज जो कुछ भी हैं अपने टैलेंट की वजह से हैं। ऐसे में आप कैसे कह सकते हैं कि स्टार किड्स के लिए सब कुछ आसान होता है।' वहीं अपने साथ-साथ आलिया भट्ट का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि आलिया भट्ट आज जहां हैं वह अपने टैलेंट के दम पर हैं। सिर्फ बड़ा नाम होने की वजह से उन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता।
पता है इस बार का बर्थडे करीना कपूर के लिए क्यों है और भी ज्यादा खास?
सोनम ने बताया, 'मैं हमेशा ऐसे लोगों से घिरी रही, जिन्होंने मुझे एक बड़ी फैमिली से जुड़े होने की याद दिलाई। इस वजह से मैंने कभी भी अपने पापा से कोई मदद या कोई फेवर नहीं लिया। इस वजह से कभी-कभी पापा हताश भी हो जाते थे। उनका कहना था कि मेरे इंडस्ट्री में इतने काम करने और नाम कमाने से क्या फायदा जब तुम्हें सब कुछ खुद ही करना है, लेकिन मैंने अपने दम पर अपनी जगह बना ली, मुझे इस बात की खुशी है।'