Move to Jagran APP

सलमान खान और आमिर खान पर सर्विस टैक्स विभाग की नजर, नोटिस जारी

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स ने यशराज फिल्म्स, सलमान खान फिल्म्स, आमिर खान और रणवीर सिंह को सर्विस टैक्स का नोटिस जारी किया है।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Wed, 27 Jul 2016 07:34 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। बॉलीवुड सेलिब्रटीज की इनकम और टैक्स से जुड़ी खबरें अक्सर सुर्खियां बनती हैं। देशभर में इस वक्त लोग इनकम टैक्स रिटर्न्स फाइल कर रहे हैं।

बॉलीवुड सेलिब्रटीज भी पीछे नहीं हैं, लेकिन ऐसे वक्त में अगर किसी सेलिब्रटीज को नोटिस मिल जाए, तो चौंकना लाजिमी है। सुनने में आया है, कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स ने यशराज फिल्म्स, सलमान खान फिल्म्स, आमिर खान और रणवीर सिंह को सर्विस टैक्स का नोटिस जारी किया है। फर्म्स को भेजे गए नोटिस में विभाग ने उस राशि का ब्योरा मांगा है, जो स्टार्स को चुकाई गई है।

इसे भी पढ़ें: सलमान खान की बहन अर्पिता ने महिलाओं के लिए किया ये बड़ा ऐलान

वहीं, एक्टर्स से उस राशि की जानकारी मांगी है, जो उन्होंने यशराज फिल्म्स और सलमान खान फिल्म्स से रिसीव की है। रणवीर सिंह यशराज फिल्म्स की 'बेफिक्रे' में लीड रोल निभा रहे हैं। सेलिब्रटीज को नोटिस मिलते रहते हैं, लेकिन इस तरह के नोटिस थोड़ा हैरान करते हैं।