सलमान ने सुनील की बेटी को सफल होने के लिए सिखाईं ये तीन बातें
सलमान खान ने अपनी प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो' से सुनील शेट्टी की बेटी आथिया को बॉलीवुड में लॉन्च करने का जिम्मा उठाया है। साथ ही उन्होंने आथिया को फिल्म इंडस्ट्री में सफलता के तीन मूल मंत्र देकर चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार किया है।
मुंबई। सलमान खान ने अपनी प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो' से सुनील शेट्टी की बेटी आथिया को बॉलीवुड में लॉन्च करने का जिम्मा उठाया है। साथ ही उन्होंने आथिया को फिल्म इंडस्ट्री में सफलता के तीन मूल मंत्र देकर चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार किया है।
असिन ने पहली बार खुलकर ऐसे किया अपने प्यार का इजहार
आथिया ने एक इंटरव्यू के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया, 'सलमान सर हमेशा मुझसे तीन बातें कहते हैं, विनम्र रहो, कड़ी मेहनत बहुत जरूरी है, ये तुम्हें जीवन में आगे ले जाएगी। लोग आपके साथ काम करना चाहते हैं, क्योंकि आप हार्ड वर्किंग हो और उन लोगों को कभी मत भूलो जो आपको टॉप पर लेकर आए हैं, क्योंकि वो सबसे ज्यादा अहमियत रखते हैं।
त्रिशा कृष्णन 'नायाकी' में बनेंगी 20 साल की लड़की
अब चूंकि आथिया सिर्फ 22 साल की हैं तो ऐसे में सभी ये भी सोचते हाेंगे कि वो सुनील शेट्टी जैसे अनुभवी अभिनेता की बेटी हैं तो जाहिर सी बात है कि वो उन्हें गाइड करते होंगे क्या करें, क्या ना करें। मगर आथिया के मुताबिक, ऐसा नहीं है। उनके पिता इस तरह के इंसान नहीं है। उनकी नजर में सलमान भी ऐसे नहीं हैं। वो बस उन्हें जिंदगी और फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बताते हैं कि कैसे सभी के साथ व्यवहार और मुलाकात करो।