पाक कलाकारों के बचाव में उतरे सलमान खान को शिवसेना ने दी ये धमकी!
पाकिस्तानी कलाकारों के बचाव में उतरे सलमान खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायांदे ने कहा है कि सलमान को सबक सिखाने की जरूरत है।
नई दिल्ली (एएनआई)। पाकिस्तानी कलाकारों पर भारतीय फिल्मों में काम करने पर प्रतिबंध लगाए जाने के फैसले पर सलमान खान ने सवाल उठाया है। लेकिन पाकिस्तानी कलाकारों का बचाव करना सलमान को भारी पड़ सकता है। शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायांदे ने कहा है कि सलमान खान को सबक सिखाने की जरूरत है।
बता दें कि उड़ी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनावपूर्ण माहौल में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ कर चले जाने की धमकी दिए जाने और उन पर बैन लगाए जाने की मांग पर कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की। सलमान खान ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकार कोई आतंकवादी नहीं हैं। हमारी सरकार ही है जो उन्हें यहां आकर काम करने के लिए वीजा देती है।हिंदुस्तानियों के बारे में ये क्या बोल गए पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान!
सलमान खान का यह बयान शिवसेना को बिल्कुल पसंद नहीं आया। मनीषा कायांदे ने सलमान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'सलमान खान को सबक सिखाने की जरूरत है। अगर वह पाक कलाकारों से इतना ही प्यार करते हैं, तो उन्हें खुद भी पाकिस्तान में माइग्रेट हो जाना चाहिए।'
आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते के बीच आई दरार के कारण बॉलीवुड निर्माताओं की सबसे बड़ी संस्था इंपा की सालाना मीटिंग हुई है, जिसमें ये प्रस्ताव पारित किया गया कि जब तक दोनों देशों के बीच हालात सामान्य नहीं हो जाते, पाकिस्तानी कलाकारों और टेक्नीशियंस को बॉलीवुड में काम नहीं करने दिया जाएगा।
सलमान ने किया पाकिस्तानी कलाकारों का बचाव, कहीं हो ना जाए विवाद!