Move to Jagran APP

सलमान ने कहा, 'मैंने नहीं किया शिकार'

अभिनेता सलमान खान ने बुधवार को काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। सलमान खान ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि वन अधिकारी जबरन उनके खिलाफ मामला गढ़ रहे हैं।

By Edited By: Updated: Thu, 30 Jan 2014 10:22 AM (IST)

मुंबई। अभिनेता सलमान खान ने बुधवार को काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। सलमान खान ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि वन अधिकारी जबरन उनके खिलाफ मामला गढ़ रहे हैं। उनके बयान के बाद मामले की सुनवाई 10 मार्च तक स्थगित कर दी गई।

पढ़ें : हिरण शिकार मामले में सलमान की अर्जी खारिज

कल सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में पेश होना था। सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि जोधपुर में उनके पास कोई हथियार नहीं थे। उन्होंने बताया, 'जब वन विभाग ने मुझसे कहा, तभी मैंने उन हथियारों को मुंबई से जोधपुर मंगवाया। सलमान ने अदालत में यह भी कहा कि वह शिकार में शामिल नहीं थे और जांच अधिकारी तथा वन अधिकारी जबरदस्ती उनके खिलाफ मामला चला रहे हैं।'

सलमान पर साल 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं की' शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। उन्हें इस घटना के दौरान गैर लाइसेंसी हथियार रखने के आरोपों में अपना बयान दर्ज कराया। उनके वकील सारस्वत बताते हैं कि 15 जनवरी को सुनवाई होने के बाद कोर्ट ने उन्हें 29 जनवरी को निजी तौर पर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था।

आपको बता दें इससे पहले सलमान इसी मामले में दो बार जोधपुर जेल जा चुके हैं। पहली बार साल 1998 में और दूसरी बार 2007। राजस्थान हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने धारा 148 के आ‌र्म्स एक्ट के तहत सलमान खान पर पिछले साल मार्च में नए सिरे से आरोप तय किए थे।

सलमान के साथ अन्य कई कलाकारों पर भी इसी मामले को लेकर मुकदमा चल रहा है। इससे पहले इसी मामले में गवाहों द्वारा पहचाने जाने के लिए बचाव पक्ष ने एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और तब्बू को कोर्ट में पेश किया था, लेकिन गवाह पूनम चांद ने अभिनेत्रियों को पहचानने से इनकार कर दिया था। इन दोनों के अलावा सैफ अली खान, नीलम भी मामले के आरोपी हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर