इस अभिनेता को अपने पति के किरदार में देखती हैं सानिया
बॉलीवुड में बायोपिक बनाने का चलन शुरू हो गया है और आजकल खिलाड़ियों के जीवन पर फिल्में बनाई जा रही है। मिल्खा सिंह और मैरी कॉम के बाद अब मेजर ध्यानचंद और महेंद्र सिंह धोनी पर भी फिल्में बन रही हैं। लगता है कि अगला नंबर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा
By Monika SharmaEdited By: Updated: Sat, 22 Nov 2014 01:58 PM (IST)
मुंबई। बॉलीवुड में बायोपिक बनाने का चलन शुरू हो गया है और आजकल खिलाड़ियों के जीवन पर फिल्में बनाई जा रही है। मिल्खा सिंह और मैरी कॉम के बाद अब मेजर ध्यानचंद और महेंद्र सिंह धोनी पर भी फिल्में बन रही हैं। लगता है कि अगला नंबर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का है।
हाल ही में एक कार्यक्रम में जब सानिया से पूछा गया कि उनके किरदार को किस अभिनेत्री को निभाना चाहिए तो उन्होंने बिना सोचे कहा, 'दीपिका पादुकोण को स्क्रीन पर मेरा किरदार निभाना चाहिए।' जब बात आई उनके पति शोएब मलिक के किरदार की, तो उन्होंने इसके लिए सलमान खान का नाम लिया। सानिया ने कहा, 'मैं चाहूंगी कि मेरी बायोपिक में शोएब का किरदार सलमान निभाएं। वो मेरे अच्छे दोस्त हैं और मेरे पसंदीदा अभिनेता भी। मैंने दीपिका और सलमान को कभी पर्दे पर साथ भी नहीं देखा, तो उन्हें साथ में देखना एक ट्रीट होगी।' देखते हैं कि कोई निर्देशक सानिया की इस ख्वाहिश को सुनकर इस जोड़ी को साथ लाएगा या नहीं।पढ़ेंः क्या वाकई इस अभिनेत्री के साथ रोमांस करेंगे सलमान खान?