सलमान खान का नया कारनामा, इस हिंदी गाने को गाया मराठी में
सलमान खान का पहली बार गाया ये मराठी गाना, 1956 में आई फिल्म चोरी चोरी के फेमस गीत की तर्ज़ पर है, जिसे लता मंगेशकर ने गाया था।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 02 May 2017 04:31 PM (IST)
मुंबई। 'मंद मंद ' जलती ट्यूबलाइट को जोर से चमकाने के लिए जल्द आ रहे सलमान खान ने एक्टिंग से पहले अपनी आवाज़ का एक बार फिर नया अंदाज़ दिखा दिया है। इस बार उन्होंने हिंदी में नहीं बल्कि मराठी में एक गाना गया है, जिसका ऑडियो जारी किया गया है।
कुछ दिनों पहले ही हमने आपको बता दिया था कि सलमान खान ने अपने दोस्त महेश मांजरेकर की फिल्म 'एफ यू - फ्रेंडशिप अनलिमिटेड ' में एक गाना गाया है ( सलमान की ख़ास दोस्त यूलिया ने मराठी फिल्म रूबिक्स क्यूब में मराठी में गाया है ) और अब इस मराठी गाने को फिल्म के ज्यूकबॉक्स के साथ ऑडियो के रूप में रिलीज़ किया गया है। गाने का नाम गच्ची ( छत ) है। लड़की को पटाने का ये सॉन्ग सलमान खान की आवाज़ में है और आप इस गाने को सुन कर कह सकते हैं कि नॉन-मराठी होते हुए भी सलमान ने अपनी तरफ से इस गाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। पूरे गाने की डिटेल से पहले आपको बता दें कि सलमान खान का पहली बार गाया ये मराठी गाना, 1956 में आई फिल्म चोरी चोरी के फेमस गीत " पंछी बनूं उड़ती फिरू..." की तर्ज़ पर है जिसे लता मंगेशकर ने गाया था। सलमान ने मराठी गाने के अंत में इसे हिंदी में भी गा दिया है। फिल्म ' एफ यू ' के इस गाने को समीर सप्तिसकर ने कम्पोज किया है और सलमान खान के साथ इस गाने को विशाल मिश्रा ने गाया है।यह भी पढ़ें:बाहुबली बैंक बैलेंस: अब तो रिकॉर्ड टूटने का भी बन गया नया रिकॉर्ड
गाने का ऑडियो आप फिल्म के 11 गानों के इस बैंक में 34 मिनिट और 19 सेकेण्ड से सिर्फ सुन सकते हैं -
पिछले दिनों ही सलमान खान ने फिल्म एफ यू के हीरो और सैराट फेम आकाश ठोसर को ट्विटर के जरिये प्रमोट किया था। महेश मांजरेकर की इस फिल्म में आकाश के अलावा बमन ईरानी , सचिन खेड़कर , वैदेही परशुरामी और संस्कृति बालगुडे भी हैं।