अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में कूदे सलमान ख़ान, इस उम्मीदवार को कर रहे सपोर्ट!
अमेरिकी प्रेसीडेंट केंडिडेट को सलमान का सपोर्ट करना इसलिए भी चौंकाता है क्योंकि ओवरसीज़ में उनकी फ़ैन फॉलोइंग ज़्यादा नहीं है।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Sat, 05 Nov 2016 04:47 PM (IST)
मुंबई। सलमान ख़ान राजनीतिक रूप से भले ही ज़यादा सक्रिय ना हो, लेकिन अमेरिका में होने वाले प्रेसीडेंट चुनाव में सलमान दिलचस्पी ले रहे हैं। सलमान ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लिए अपना सपोर्ट ज़ाहिर किया है।
आम तौर पर राजनीति से दूर रहने वाले सलमान ख़ान 2014 में नरेंद्र मोदी के समर्थन में खुलकर आए थे और अब अमेरिकी चुनाव में वो हिलेरी क्लिंटन के लिए ट्वीट कर रहे हैं। सलमान ने हिलेरी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है- ''उम्मीद है कि आप जीत जाएं। ईश्वर आपको संविधान पालन करने और मानवता को मानने की शक्ति दे। ऑल द बेस्ट।''बिग बॉस 10 में हीरो दिखने वाले गौरव चोपड़ा क्यों बनें खलनायक
ग़ौरतलब है कि अमेरिका में प्रेसीडेंट के पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन आमने-सामने हैं। चुनाव में महज़ तीन दिन बाक़ी हैं और दुनियाभर के देशों की नज़र इस इलेक्शन पर लगी है। मगर, सलमान का इसमें कूदना वाकई दिलचस्प है। शहंशाह की बेगम ने की सिफ़ारिश और अदिति बन गईं खिलजी की रानीHope you win. May god give you the strength to follow the constitution and human values. All the best.#HillaryClintonforpresident pic.twitter.com/lelPESTHEK
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 5, 2016
अमेरिकी प्रेसीडेंट केंडिडेट को सलमान का सपोर्ट करना इसलिए भी चौंकाता है क्योंकि ओवरसीज़ में उनकी फ़ैन फॉलोइंग ज़्यादा नहीं है। अगर शाह रूख़ ख़ान उन्हें सपोर्ट करते तो ज़्यादा प्रैक्टिकल होता, क्योंकि किंग ख़ान अमेरिका की यात्राएं करते रहते हैं और अक्सर एयरपोर्ट पर उन्हें जांच के लिए रोक लिया जाता है।