Move to Jagran APP

सोहेल संग शूटिंग में सलमान हुए इमोशनल, इन 6 फ़िल्मों में जली भाईगीरी की 'ट्यूबलाइट'

सलमान ने ख़ुद स्वीकार किया है कि इस फिल्म में चूंकि सोहेल उनके साथ थे, तो शूटिंग के दौरान वो कई बार वाकई में इमोशनल हो जाते थे।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Sat, 10 Jun 2017 12:08 PM (IST)
Hero Image
सोहेल संग शूटिंग में सलमान हुए इमोशनल, इन 6 फ़िल्मों में जली भाईगीरी की 'ट्यूबलाइट'
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सलमान और सोहेल ख़ान कबीर ख़ान की फ़िल्म 'ट्यूबलाइट' में भाई बने हैं और ये उनके लिए स्पेशल मौक़ा रहा है, क्योंकि सोहेल के साथ रियल लाइफ़ बांडिंग का फ़ायदा फ़िल्मी सीन करते हुए भी मिला। सलमान ने ख़ुद स्वीकार किया है कि इस फिल्म में चूंकि सोहेल उनके साथ थे, तो शूटिंग के दौरान वो कई बार वाकई में इमोशनल हो जाते थे।

सोहेल और सलमान ने कई बार स्क्रीन स्पेस शेयर किया है, मगर ये दूसरी बार है, जब दोनों भाइयों के रोल में हैं।इससे पहले 'वीर' में सलमान-सोहेल भाईचारा दिखा चुके हैं। इनके अलावा कुछ और एक्टर्स हैं, जिनके साथ सलमान का भाई का रिश्ता मशहूर रहा है।

हम साथ-साथ हैं:

यह भी पढ़ें: कटरीना कैफ़ समेत ये 5 एक्ट्रेसेज़ पब्लिक प्लस पर हुई हैं मोलेस्ट

राजश्री प्रोडक्शन की फ़िल्मों में सलमान ख़ान हमेशा एक आदर्श भाई के किरदार में ही नज़र आते रहे हैं। सूरज बड़जात्या की इस फ़िल्म में सलमान प्रेम के किरदार में थे। वह अपने बड़े भाई विवेक (मोहनिश बहल) का बहुत आदर-सम्मान करते हैं। अपने भाई की वजह से वह अपनी मां के निर्णय को भी अनुचित मानने लगते हैं। इस फ़िल्म में दोनों भाइयों की बांडिंग काफी ख़ास रही थी। सैफ़ अली ख़ान भी फ़िल्म में सलमान के भाई बने थे।

हम आपके हैं कौन:

राजश्री प्रोडक्शन की ही फ़िल्म 'हम आपके हैं कौन' में सलमान ख़ान और मोहनिश बहल भाई के किरदार में थे।इस फ़िल्म में भी सलमान प्रेम के किरदार में थे। फ़िल्म में अपने बड़े भाई से इस क़दर प्यार करते हैं कि जब भाभी (रेणुका) की मौत हो जाती है तो भतीजे की परवरिश के लिए वह भाई के साथ प्रेमिका (माधुरी) की शादी होने के निर्णय के लिए भी हामी भर देते हैं। सलमान का यह भाई अवतार दर्शकों को बेहद पसंद आया था।

करन-अर्जुन:

यह भी पढ़ें: शाह रुख़ पर बकाया रणबीर का 5000, वसूलने जाएंगे मन्नत

राकेश रोशन की फ़िल्म 'करन-अर्जुन' बॉलीवुड की आइकॉनिक फ़िल्मों में से एक रही है। इस फ़िल्म में शाह रुख़ ख़ान और सलमान ख़ान भाई के किरदार में थे। इस पुनर्जन्म की कहानी में दोनों की मौत हो जाती है, मगर इनका प्रेम अगले जन्म तक बरक़रार रहता है। 

बंधन:

वर्ष 1998 में सलमान ख़ान की फ़िल्म 'बंधन' आयी थी। इस फ़िल्म में भी सलमान का भाई अवतार काफी लोकप्रिय हुआ था। सलमान इस फ़िल्म में अश्विनी भावे के भाई बने थे। बहन की शादी के बाद वह उसकी ससुराल जाते हैं और हमेशा बहन और जीजा जी की सेवा करते रहते हैं। फ़िल्म का संवाद, जो जीजा जी कहेंगे वही मैं करूंगा,आज भी काफ़ी लोकप्रिय है।

चल मेरे भाई:

यह भी पढ़ें: सोनम कपूर का आज बर्थडे है, देखिए उनके बचपन की क्यूट तस्वीरें

वर्ष 2000 में डेविड धवन की फ़िल्म 'चल मेरे भाई' आयी थी। इस फ़िल्म में संजय दत्त और सलमान खान भाइयों के किरदार में थे। सलमान इस फ़िल्म में भी अपने प्रेम की कु़र्बानी अपने भाई के लिए देना चाहते थे।