Move to Jagran APP

क्‍या सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' पाकिस्‍तान में भी होगी रिलीज?

सलमान खान की फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' को लेकर खूब जोर-शोर से चर्चा हो रही है। पहले टीजर और अब ट्रेलर ने उनके फैंस के बीच इस फिल्‍म को देखने की उत्‍सुकता और बढ़ा दी है। खैर, इसके लिए अभी ईद का इंतजार करना होगा। इस बीच, एक सवाल यह भी

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Sat, 20 Jun 2015 08:00 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को लेकर खूब जोर-शोर से चर्चा हो रही है। पहले टीजर और अब ट्रेलर ने उनके फैंस के बीच इस फिल्म को देखने की उत्सुकता और बढ़ा दी है। खैर, इसके लिए अभी ईद का इंतजार करना होगा। इस बीच, एक सवाल यह भी उठने लगा है कि क्या सलमान खान की इस फिल्म को पाकिस्तान में भी रिलीज किया जाएगा?

तो क्या कैंसर की वजह से दिव्यांका छोड़ देंगी ये सीरियल?

दरअसल, इस फिल्म में एक ऐसी छोटी बच्ची की कहानी दिखाई गई है, जो पाकिस्तान की है और खोकर भारत में आ जाती है। इसके बाद बजरंग बली के भक्त बनें सलमान खान अपनों से मिलाने के लिए उसे पाकिस्तान लेकर जाते हैं। कुल मिलाकर यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच प्यार भरे रिश्ते को बढ़ावा देने वाली है।

सनी देओल की इस फिल्म ने 25 साल पहले मचाया था गदर

इसीलिए एक पाकिस्तानी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर जैन वली का कहना है कि इस फिल्म के सकारात्मक संदेश की वजह से यह पाकिस्तान में भी रिलीज हो सकती है। वह एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी एवररेडी पिक्चर्स के प्रतिनिधि हैं। उनका कहना है कि वह इस फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज होने को लेकर बहुत ही सकारात्मक हैं।

सलमान खान को इस फिल्म से निकाल दिया था करण जौहर ने

जैन वली के मुताबिक, 'यह फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली है और यह 102 पर्सेंट कंफर्म है। इसमें कोई आपत्तिजनक सीन नहीं है और हमें पूरा यकीन है कि दूसरी फिल्मों के साथ यह भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।' इस फिल्म में करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं और यह 18 जुलाई को रिलीज होगी।

कपिल शर्मा की एली अवराम के साथ पहली फिल्म इस डेट को होगी रिलीज

वैसे सलमान खान पाकिस्तान में भी खूब हिट हैं, ऐेसे में यह फिल्म अगर वहां रिलीज होती है तो उनके पाकिस्तानी फैंस को बहुत खुशी होगी। जैन वली के मुताबिक, यह फिल्म पाकिस्तान के खिलाफ नहीं है और इसलिए इसके वहां रिलीज होने की पूरी उम्मीद है। हालांकि अंतिम फैसला वहां के सेंसर बोर्ड को लेना है।