Move to Jagran APP

इस कोरियोग्राफर की जिंदगी नहीं बचा सके सलमान खान!

सलमान खान रविवार को गोवा में अपनी मुंह बोली बहन श्वेता रोहिरा और अभिनेता पुलकित सम्राट की शादी में थे, तभी उन्हें खबर मिली कि कोरियोग्राफर जय बोराडे का निधन हो गया है। उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुके सलमान बिना वक्त ज़ाया किए मुंबई के लिए रवाना

By Monika SharmaEdited By: Updated: Thu, 06 Nov 2014 10:42 AM (IST)

मुंबई। सलमान खान रविवार को गोवा में अपनी मुंह बोली बहन श्वेता रोहिरा और अभिनेता पुलकित सम्राट की शादी में थे, तभी उन्हें खबर मिली कि कोरियोग्राफर जय बोराडे का निधन हो गया है। उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुके सलमान बिना वक्त ज़ाया किए मुंबई के लिए रवाना हो गए। जय बोराडे 77 साल के थे।

सूत्रों ने बताया कि विमान से उतरने के बाद सलमान सीधे अस्पताल पहुंचे और बोराडे के शव को मुर्दाघर तक ले जाते समय एंबुलेंस में उनके परिवार के साथ रहे। हालांकि सलमान उनके अंतिम संस्कार तक नहीं रुक सके क्योंकि उन्हें कबीर खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के लिए दिल्ली रवाना होना था।

शादी में शामिल हुए एक सूत्र ने कहा, 'शादी की मुख्य रस्में हो चुकी थी और पार्टी शुरू होनी थी। लेकिन सलमान को फोन पर उनके निधन की खबर मिली और वो तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गए।'

जय बोराडे पहले कोरियोग्राफर थे जिन्होंने सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। करीब दो महीने पहले उन्हें एक गंभीर बीमारी हो गई थी और वो जीने के लिए संघर्ष कर रहे थे। जब सलमान को उनकी हालत का पता चला तो उन्होंने बोराडे को एक अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उनकी सर्जरी कराई। सलमान के पर्सनल डॉक्टर भी बोराडे का ख्याल रख रहे थे।

इंडियन फिल्म डांस डायरेक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव भूपेंद्र सयान ने कहा, 'जब से सलमान को उनकी सेहत के बारे में पता चला, वो तभी से उनका ख्याल रख रहे थे। बोराडे के बेटे से बात करने के बाद मुझे पता चला कि रविवार की रात सलमान अस्पताल में थे और अस्पताल से मुर्दाघर तक उनके साथ एंबुलेंस में गए थे।'

पढ़ेंः चंकी पांडे के भाई ने गवाही में कहा, 'सलमान ने नहीं पी थी शराब'

पढ़ेंः काला हिरण शिकार मामलाः सलमान पर फैसला सुरक्षित