Move to Jagran APP

शाहिद की बहन की बॉलीवुड में हो गई एंट्री, जताई ये खूबसूरत चाहत

शाहिद कपूर की फिल्‍म 'शानदार' आखिरकार आज दशहरे के मौके पर रिलीज हो ही गई और इसके साथ ही उनकी बहन सना कपूर की भी बॉलीवुड में एंट्री हो गई। उनकी एक चाहत सामने आई है। सना का कहना है कि वो 1966 की फिल्‍म 'मेरा साया' में मशहूर अभिनेत्री

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 22 Oct 2015 12:37 PM (IST)

मुंबई। शाहिद कपूर की फिल्म 'शानदार' आखिरकार आज दशहरे के मौके पर रिलीज हो ही गई और इसके साथ ही उनकी बहन सना कपूर की भी बॉलीवुड में एंट्री हो गई। उनकी एक चाहत सामने आई है। सना का कहना है कि वो 1966 की फिल्म 'मेरा साया' में मशहूर अभिनेत्री साधना के किरदार को निभाना पसंद करेंगी।

इस मॉडल का भी ऐलान, पसंदीदा टीम के जीतने पर उतार दूंगी सारे कपड़े

इस फिल्म में साधना डबल रोल में नजर आई थीं। पुराने जमाने की हिंदी फिल्मों से अपने ड्रीम रोल के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं अनारकली का रोल और 'मेरा साया' में साधना का रोल करना पसंद करूंगी। मैं एक्सप्लोर करना, डिफरेंट रोल निभाना पसंद करूंगी और खुद को एक अचछे एक्टर के तौर पर प्रूव करूंगी।'

वहीं, भाई शाहिद के साथ अपनी बॉन्डिंग पर सना ने कहा, 'हम लोग एक टिपिकल बड़े भाई और छोटी बहन के बीच जैसा बॉन्ड शेयर करते हैं। वो बहुत ही प्रोटेक्टिव भाई हैं और हमेशा मेरे साथ एक बच्चे की बिहैव करते हैं। मेरे ख्याल से मैं उनके लिए कभी बड़ी नहीं हो पाउंगी।'

क्या पति के इस काम के लिए प्रेग्नेंट रानी भी साथ गई हैं पेरिस?

आपको बता दें कि सना फिल्म 'शानदार' में मोटी लड़की के किरदार में हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि हमारे समाज में खूबसूरती और खूबसूरत लड़कियों के बारे में कुछ निश्चित धारणा है। अगर कोई छोटी या मोटाी होती हैं तो लोग उन्हें अलग नजरिए से देखते हैं, जो कि गलत है। उनके द्वारा फिल्म 'शानदार' में निभाए गए किरदार एशा को भी कुछ ऐसा ही महसूस होता है। इसमें शाहिद, सना के पिता पंकज कपूर भी हैं।