चंबल में 'भूमि' की शूटिंग के दौरान संजय दत्त ज़ख़्मी, पसलियों में फ्रेक्चर
पेनकिलर लेकर उन्होंने शूटिंग जारी रखी, मगर दर्द बढ़ता गया। आख़िरकार संजय को एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया,
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Wed, 22 Mar 2017 07:10 AM (IST)
मुंबई। संजय दत्त इन दिनों उत्तर प्रदेश के चंबल इलाक़े में भूमि की शूटिंग कर रहे हैं, जिसके दौरान संजय की पसलियों में चोट लग गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।
उमंग कुमार डायरेक्टिड भूमि हार्डकोर एक्शन फ़िल्म है, जिसमें अदिति राव हैदरी उनकी बेटी के रोल में हैं। फ़िल्म का काफी हिस्सा आगरा में शूट किया गया है और अब चंबल में इसकी शूटिंग चल रही है। मिड-डे की ख़बर के मुताबिक़, सीन कुछ इस तरह था कि कुछ गुंडे संजय पर हमला करते हैं और वो इनका मुक़ाबला करते हैं। सीन के दरम्यान अचानक संजय की पसलियों में तीखा दर्द हुआ। पेनकिलर लेकर उन्होंने शूटिंग जारी रखी, मगर दर्द बढ़ता गया। आख़िरकार संजय को एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां एक्सरे में पसलियों में हेयरलाइन फ्रेक्चर की पुष्टि हुई। संजय का इलाज चल रहा है और उन्हें कंप्लीट बेड रेस्ट के लिए कहा गया है। हालांकि संजय इस महीने फ़िल्म की शूटिंग पूरी करना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें- कपिल को सुनील ने सुनाई खरी-खरी, कहा- ख़ुद को भगवान ना मानें कपिल
रिपोर्ट के मुताबिक़, क़रीब तीन महीने पहले भी संजय शूटिंग के दौरान एक पोल से टकरा गए थे, जिससे उनके माथे पर चोट आई थी। तब कुछ घंटों के लिए शूटिंग रोक दी गई थी और सेट पर डॉक्टर भी बुलाए गए थे। उन्हें बाद में अस्पताल भी ले जाया गया, जहां कुछ टेस्ट किए गए थे।