संजय दत्त ने घर में की थी ये गलती, अब चाहते हैं कोई ना करे
संजय कहते हैं कि जब उन्हें भूमि आॅफर हुई तो उन्होंने इसलिए हां कहा कि वह इस दर्द को समझते हैं कि एक पिता होने की जिम्मेदारी कितनी बड़ी होती है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 06 Sep 2017 05:56 PM (IST)
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। संजय दत्त स्वीकारते हैं कि उनसे ऐसी कई गलतियां हुई हैं, जिनका अफसोस उन्हें बाद में बहुत हुआ। यही वजह है कि वह अपनी बातचीत के दौरान युवाओं को यह संदेश देना चाहते हैं कि अपने पेरेंट्स से हमेशा संपर्क बना कर रखना बेहद जरूरी है।
संजय कहते हैं "ये गलती मैंने की है कि मैं अपने पेरेंट्स के साथ वक्त कम बिताता था। इससे कम्यूनिकेशन गैप आता है और फिर बच्चे भी माँ-बाप से खुल कर बात नहीं करते और न ही वो बच्चों से। हिचक रह जाती है। बाद में वह घातक साबित हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि वह आज के पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ समय बितायें और उनसे बातचीत करें। काम खत्म होने पर सीधा घर जाकर बच्चों के साथ रहें। संजय को इस बात का आज भी अफसोस है कि उनकी मां नर्गिस ने दुनिया को बहुत जल्दी अलविदा कह दिया था। इसकी वजह से वह अपनी मां के साथ अधिक वक्त नहीं बिता पाये।यह भी पढ़ें:Exclusive इंटरव्यू: संजय दत्त के साथ काम करने वाले टीवी एक्टर सिद्धांत ने क्यों खा शाहरुख़ से सीखो
संजय कहते हैं "मैं दत्त साहब(पिता) से डरता नहीं था। मैं उन्हें हमेशा दत्त साहब के रूप में ही देखता था। जबकि वह बातें करने की कोशिश करते तो नज़र नीची ही रहती थी। सो, कभी उस तरह से बातचीत नहीं कर पाया। इस बात का अफसोस है कि वह गैप दूर कर सकता था। संजय कहते हैं कि पेरेंट्स चाहें तो बच्चों को गलत रास्ते पर जाने से आराम से रोक सकते हैं। यह जरूरी नहीं है कि वह सख्ती से ही पेश आयें। वह कहां जा रहे हैं और किससे मिल रहे हैं। जरूरी है जानना , लेकिन बंदिशें न लगायें। सारे अपडेट्स रखें क्योंकि जिस दौर में हम जी रहे हैं, वहां वाकई प्रोटेक्ट करना आसान बात नहीं है बच्चों को।यह भी पढ़ें:#Kedarnath दर्शन: शिवमय हुईं सैफ अली खान की बेटी और सुशांत सिंह राजपूत
संजय कहते हैं कि जब उन्हें भूमि आॅफर हुई तो उन्होंने इसलिए हां कहा कि वह इस दर्द को समझते हैं कि एक पिता होने की जिम्मेदारी कितनी बड़ी होती है। फिल्म में अदिति राव हैदरी उनकी बेटी बनी हैं।