Move to Jagran APP

बेटी त्रिशाला फिल्मों में काम करेंगी क्या, बता रहे हैं संजय दत्त

संजय दत्त आगे बताते हैं कि वह पल मेरे लिए काफी ख़ास था जब त्रिशाला ने फिल्म भूमि के ट्रेलर लांच के दौरान अपना वॉयस मेसेज भेजा था।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 23 Sep 2017 08:45 AM (IST)
Hero Image
बेटी त्रिशाला फिल्मों में काम करेंगी क्या, बता रहे हैं संजय दत्त
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। संजय दत्त ने हमेशा यह बात स्वीकारी है कि उन्हें ये बात बिल्कुल पसंद नहीं है, उनकी बेटी त्रिशाला कभी फिल्मों में आये। और अब तो बेटी के सिर से भी एक्टिंग करने का भूत उतर चुका है।

संजय दत्त ने हाल ही में जागरण डॉट कॉम से बातचीत के दौरान यह बात फिर से स्वीकारी। उन्होंने कहा कि त्रिशाला के सिर पर कभी एक्टिंग का बुखार चढ़ा था लेकिन चार साल पहले ही ऐसा ख्याल आया और फिर चला भी गया। संजय कहते हैं " मैं इस बात से बेहद ख़ुश हूं क्योंकि वह इतनी मेहनत से अपनी पढ़ाई कर रही थी। ऐसे में अगर वह इस क्षेत्र में आती है तो भटक जाती। यह बिल्कुल सही नहीं है। हमें इन बातों का ख्याल रखना ही चाहिए. मुझे खुशी है कि उसने खुद यह तय किया था और फिर खुद उसके दिमाग से इस बात का भूत उतर भी गया।

यह भी पढ़ें:आईला : सेंसर ने जुड़वा वरुण से कहा - जाओ पहले आलिया भट्ट से NOC ले आओ, फिर...

 

संजय दत्त आगे बताते हैं कि वह पल मेरे लिए काफी ख़ास था जब त्रिशाला ने फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान अपना वॉयस मेसेज भेजा था। मेरी फिल्म भूमि भी बेटी और पिता के रिश्ते पर ही आधारित है। इसलिए वह संदेश हमेशा मेरे लिए ख़ास रहेगा। संजय दत्त आगे बताते हैं कि उन्हें अपने बेटे के साथ स्पोर्ट्स के बारे में बातें करना अच्छा लगता है। बेटे ने हाल ही में साइकिल भी खरीदी है और वह उसे लेकर काफी उत्साहित है। वही बेटी को उनके साथ गुड्डे-गुड़ियों का खेल खेलना होता है और कहानियों से लगाव है। संजय दत्त ने एक बातचीत में यह भी स्वीकारा कि जब वह जेल में थे, मान्यता ने बच्चों को यह कह दिया था कि पापा हिमालय में शूटिंग पर हैं और वहां नेटवर्क का इश्यू है। इसलिए अधिक बातचीत नहीं सकते लेकिन हर दिन उन्हें जेल से एक कॉल करने की इज़ाजत मिली थी तो वह अपने बच्चों से ही बात करके तसल्ली कर लिया करते थे।

यह भी पढ़ें:श्रद्धा हसीना कपूर मुश्किल में , अदालत में धोखाधड़ी का केस दर्ज़

 

संजय दत्त की फिल्म भूमि 22 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है।