Move to Jagran APP

23 साल बाद बॉलीवुड के 'खलनायक' की होने जा रही है वापसी

जी हां, 1993 के बाद एक बार फिर आपको बॉलीवुड का 'खलनायक' फिल्‍मी पर्दे पर देखने को मिलेगा। सुभाष घई ने इसके बारे में खुलकर बताया है।

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Mon, 11 Jul 2016 06:52 AM (IST)

मुंबई। जिस तरह जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त बॉलीवुड में वापसी की तैयारी कर रहे हैं, उसी तरह बल्लू बलराम भी दर्शकों के बीच लौटने वाला है। अरे, वही फिल्म 'खलनायक' का गैंगस्टर बल्लू बलराम, जिसका किरदार संजय दत्त ने निभाया था। अब आप जरूर समझ गए होंगे, फिर भी आपको बता दें कि सुभाष घई अपनी योजना के मुताबिक, 1993 की इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं और 'खलनायक रिटर्न्स' के जरिए दो दशक बाद संजय दत्त, गैंगस्टर बल्लू बलराम के रूप में दर्शकों के बीच लौटने वाले हैं।

मलाइका लौट आई हैं पति के पास? तस्वीर देख चौंक जाएंगे आप

इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में संजय दत्त के अलावा माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं और यह उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार रही थी। गाने तो आज भी हिट हैं और इसमें कोई शक नहीं कि 'खलनायक' की वापसी से संजय दत्त के फैंस जरूर उत्साहित होंगे। सुभाष घई ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और अब उनके और संजय दत्त के प्रोडक्शंंस ने इस साल के अंत तक 'खलनायक रिटर्न्स' को बनाने के लिए हाथ मिलाया है।

पहचानिए, कौन है ये हॉट एक्ट्रेस, पूरा लुक देख रह जाएंगे दंग

'पीटीआई' से बातचीत में सुभाष घई ने बताया कि संजय दत्त, बल्लू बलराम का किरदार निभाएंगे, जो 20 साल बाद जेल से वापसी करता है। स्क्रिप्ट अपने फाइनल स्टेज में है और जैसे ही यह पूरी हो जाएगी कि बाकि के कास्ट की घोषणा कर दी जाएगी। सुभाष घरई ने यह भी बताया कि इस बार कोई नया निर्देशक इसे बनाएगा। वहीं उन्होंने इस खबर का भी खंडन किया कि टाइगर श्रॉफ इस फिल्म का हिस्सा होंगे।

सैफ की बहन सोहा अली विदेश में कर रहीं मस्ती, देखें तस्वीरें