Move to Jagran APP

14 दिन के लिए जेल जाने से बच जाएंगे संजय दत्‍त, अगर...

जी हां, अगर संजय दत्‍त की फरलो की छुट्टियां बढ़ाने की अर्जी मंजूर हो गई तो वे 14 दिन के लिए जेल से बच जाएंगे। फिलहाल 14 दिनों की फरलो पर जेल से बाहर चल रहे एक्टर संजय दत्त ने पिछले हफ्ते फरलो को 14 दिन और बढ़ाने के लिए

By rohit guptaEdited By: Updated: Wed, 07 Jan 2015 10:25 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। जी हां, अगर संजय दत्त की फरलो की छुट्टियां बढ़ाने की अर्जी मंजूर हो गई तो वे 14 दिन के लिए जेल से बच जाएंगे। फिलहाल 14 दिनों की फरलो पर जेल से बाहर चल रहे एक्टर संजय दत्त ने पिछले हफ्ते फरलो को 14 दिन और बढ़ाने के लिए आवेदन किया है। संजू बाबा इस अर्जी पर फैसले का इंतजार कर रहे हैं। उनकी फरलो की छुट्टियां गुरुवार को खत्म हो रही हैं।

इस अभिनेत्री ने सड़क पर की मनचले की धुनाई

दत्त को पुणे की यरवदा जेल से फरलो मिली थी, जहां वो पांच साल की सजा काट रहे हैं। संजय दत्त को मुंबई में 1993 में हुए सीरियल बम धमाकों के दौरान गैर कानूनी रूप से हथियार रखने का दोषी पाया गया था।

उनके वकील हितेश जैन ने कहा था, 'दत्त को दी गई छुट्टियां कानूनी रूप से सही हैं। फरलो नियमित तौर पर अपराधियों को दी जाती है ताकि वो परिवार और समाज के साथ संपर्क बनाए रखें। '

'पीके' के निर्देशक, निर्माता और अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज

दत्त ने छुट्टियों के लिए अक्टूबर में आवेदन दिया था, जिसे 22 दिसंबर को मंजूर किया गया। उन्हें विधानसभा के शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद फरलो पर जाने की अनुमति दे दी गई।

शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए ये अभिनेता