Move to Jagran APP

संजय दत्‍त को चाहिए जेल से 14 दिन की छुट्टी

सुनने में आया है कि संजय दत्त ने दूसरी बार फरलो की छुट्टियों के लिए आवेदन दिया है। 1993 मुंबई सीरियल बम धमाकों में गैर कानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में संजय पुणे की यरवदा जेल में साढ़े तीन साल की सजा काट रहे हैं।

By rohitEdited By: Updated: Thu, 04 Dec 2014 11:28 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। सुनने में आया है कि संजय दत्त ने दूसरी बार फरलो की छुट्टियों के लिए आवेदन दिया है। 1993 मुंबई सीरियल बम धमाकों में गैर कानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में संजय पुणे की यरवदा जेल में साढ़े तीन साल की सजा काट रहे हैं।

संजय दत्त के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'उन्होंने आवेदन दे दिया है और उसकी मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।' अगर उनका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो उन्हें 14 दिनों की छुट्टियां मिल सकती हैं।

इससे पहले संजय पिछले साल दिसंबर में एक महीने की पैरोल पर जेल से बाहर आए थे। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी मान्यता की बीमारी का हवाला देते हुए अपनी पैरोल जनवरी में 30 दिन बढ़वा ली थी। उससे पहले अक्टूबर 2013 में भी अभिनेता ने उपचार के लिए एक महीने की छुट्टियां ली थी। संजय दत्त के बार-बार जेल से बाहर आने पर काफी विवाद भी हुआ था, जिसके बाद सरकार को जांच के आदेश देने पड़े थे।

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'उंगली' में नज़र आए संजय जल्द ही राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' में भी नज़र आएंगे।

पढ़ेंः संजय दत्त के लिए 'पीके' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखना चाहते हैं आमिर

पढ़ेंः संजय दत्त की जिंदगी पर बनेगी फिल्म, किरदार निभाएंगे रणबीर कपूर