शादी के लिए बस दो सवाल पूछते हैं नेत्रहीन , जानिए काबिल' वालों से
राकेश रोशन प्रोड्यूस फिल्म ' काबिल ' 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का मुकाबला शाहरुख़ खान की एक्शन मसाला फिल्म ' रईस ' से होने जा रहा है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Thu, 12 Jan 2017 08:45 PM (IST)
मुंबई। रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फिल्म ' काबिल ' में ' ब्लाइंड्स ' की कहानी है और फिल्म के डायरेक्टर का मानना है कि कहानी पर काम करने से ज़्यादा फिल्म को बनाना उनके लिए मुश्किल रहा।
एक बातचीत के दौरान संजय गुप्ता ने बताया कि सबसे ज़्यादा दिक्कत उन्हें काबिल के दौरान डायरेक्शन करने में हुई। स्क्रीनप्ले लिखते समय भी इस बात को लेकर बड़ी उलझन थी कि दो नेत्रहीन एक दूसरे को कैसे समझते होंगे? कैसे एक्सेप्ट करते होंगे ? संजय के मुताबिक जब वो फिल्म का लेखन कर रहे थे, तब उनके सामने ये बड़ा सवाल था। इस बारे में में जब उन्होंने रिसर्च की तो असल जिंदगी में नेत्रहीनों की मुश्किलें समझ में आईं। संजय ने बताया कि ब्लाइंड लोग शादी तय करते वक्त एक दूसरे से सिर्फ दो सवाल पूछते हैं। लड़की , लड़के से पूछती है- क्या आपके पास नौकरी है ? और लड़का, लड़की से पूछता है क्या आपको खाना बनाने आता है? इसके बाद दोनों अपनी समझ से सारे फैसले कर लेते हैं।वीडियो :जैकलिन फर्नांडिस का वरुण-सुशांत को नया चैलेंज , कुबूल है क्या ? संजय गुप्ता के मुताबिक उनकी ये फिल्म नेत्रहीनों के प्रति किसी बेचारगी की भावना से नहीं बनाई गई है। फिल्म की कहानी ही ऐसी है जिसमे रितिक और यामी के किरदार देख नहीं पाते , लेकिन मन की आंखों में भरपूर प्यार होता है। राकेश रोशन प्रोड्यूस फिल्म ' काबिल ' 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का मुकाबला शाहरुख़ खान की एक्शन मसाला फिल्म ' रईस ' से होने जा रहा है।