Move to Jagran APP

Reservoir Dogs के साथ अमेरिका में क्यों दिखाई जा रही है 'Kaante'

रिज़रवॉयर डॉग्स के साथ कांटे की स्क्रीनिंग इस बात का भी संकेत है कि ओरिजनल फ़िल्म के मेकर क्वेंटिन ने इसे अपनी स्वीकृति दे दी है।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Fri, 31 Mar 2017 12:20 PM (IST)
Hero Image
Reservoir Dogs के साथ अमेरिका में क्यों दिखाई जा रही है 'Kaante'
मुंबई। संजय गुप्ता की फ़िल्म कांटे 15 साल बाद अमेरिका में फिर स्क्रीन की जा रही है, मगर इसे वहां स्क्रीन करने के पीछे जो वजह है, वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि कांटे अमेरिका में उसी फ़िल्म के साथ दिखाई जाएगी, जिसकी ये कॉपी है। कहानी बड़ी दिलचस्प है।

2002 में रिलीज़ हुई कांटे में संजय गुप्ता ने जिस स्टाइल और एटीट्यूड के साथ लीड एक्टर्स को पेश किया था, उसके लिए उनकी ख़ूब तारीफ़ हुई थी। फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, कुमार गौरव, लकी अली और महेश मांजरेकर ने मुख्य किरदार निभाए थे। फ़िल्म को जहां इसकी स्टाइल के लिए सराहा गया था, वहीं हॉलीवुड फ़िल्म रिज़रवॉयर डॉग्स की कॉपी होने के लिए इसे क्रिटिसाइज़ भी किया गया। 1992 में आई रिज़रवॉयर डॉग्स को क्वेंटिन टेरेंटिनो ने डायरेक्ट किया था। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि रिज़रवॉयर डॉग्स ख़ुद भी सिटी ऑफ़ फ़ायर की कॉपी थी, जो 1987 में आई थी।

इसे भी पढ़ें- नई रिलीज़ डेट के साथ अक्षय कुमार की इस फ़िल्म का पोस्टर जारी

बहरहाल, अभी बात करते हैं कांटे की अमेरिका में स्क्रीनिंग की। दरअसल, क्वेंटिन की फ़िल्म रिज़रवॉयर डॉग्स की अप्रैल में 25वीं सालगिरह है। इस मौक़े पर न्यू बेवरली सिनेमा में फ़िल्म के कुछ शोज़ रखे गए हैं। इस सिनेमा के मालिक क्वेंटिन ही हैं। न्यू बेवरली सिनेमा के ट्वीटर हैंडल से इसका विज्ञापन शेयर किया गया है, जिसमें रिज़रवॉयर डॉग्स के साथ कांटे की स्क्रीनिंग की जानकारी भी दी गई है।

इसे भी पढ़ें- सोनाक्षी की मॉम इस टीवी एक्ट्रेस की हैं जबरा फ़ैन 

संजय गुप्ता ने इस ख़बर और जानकारी को शेयर करते हुए ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है- कांटे हॉलीवुड चली गई, जहां ये हमेशा से रहना चाहती थी। 

इसे भी पढ़ें- करण जौहर के बेबीज़ का रूम देखा क्या, गौरी ख़ान ने किया डिज़ाइन

रिज़रवॉयर डॉग्स के साथ कांटे की स्क्रीनिंग इस बात का भी संकेत है कि ओरिजनल फ़िल्म के मेकर क्वेंटिन ने इसे अपनी स्वीकृति दे दी है। बताते चलें कि 2007 में एक अख़बार को दिए गए एक इंटरव्यू में क्वेंटिन ने माना था कि उनकी फ़िल्म की जितनी भी Rip Off फ़िल्में बनी हैं, उनमें हांगकांग की टू मैनी वेज़ टू बी नंबर 1 और  कांटे मुझे अच्छी लगी हैं। इसका सबसे अच्छा भाग वो था कि कुछ भारतीय लोग अमेरिका आकर अमेरिकी बैंक लूटते हैं। इससे मैं सम्मानित महसूस करता हूं। और, ये किरदार बॉलीवुड के लीजेंड्स ने निभाए।