Move to Jagran APP

'पद्मावती' को लेकर पहली बार बोले संजय लीला भंसाली, विरोध करने वालों से की ये अपील

भंसाली ने साफ़ किया कि वो किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं और पूरे विश्वास के साथ ये बात कह सकते हैं कि मेवाड़ को फ़िल्म पर गर्व होगा।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Mon, 27 Mar 2017 12:08 PM (IST)
Hero Image
'पद्मावती' को लेकर पहली बार बोले संजय लीला भंसाली, विरोध करने वालों से की ये अपील
मुंबई। पद्मावती को लेकर चल रहे विरोध और उसकी वजह से शूटिंग में पहुंच रही बाधाओं से तंग आए संजय लीला भंसाली ने पहली बार इस मामले में अपना स्पष्टीकरण मीडिया के ज़रिए जारी किया है। उन्होंने पद्मावती की कहानी को लेकर एतराज़ जता रहे लोगों को भरोसा दिलाया है कि फ़िल्म में ऐसा कुछ नहीं होगा, जो रानी पद्मावती की गरिमा के ख़िलाफ़ हो।

मीडिया रिपोर्ट्स में आए स्टेटमेंट में भंसाली ने कहा है- मेरी फ़िल्म पद्मावती को लेकर काफी ग़लतफ़हमियां चल रही हैं। मैं हमेशा के लिए ग़लतफ़हमी दूर कर देना चाहता हूं। पद्मावती एक राजपूत रानी के बारे में फ़िल्म है, जो अपने सम्मान और गरिमा के लिए लड़ती है। इस फ़िल्म को देखने के बाद हर भारतीय गर्व महसूस करेगा। भंसाली ने कहा है कि उनकी टीम और उन्होंने फ़िल्म के लिए उपलब्ध सूचनाओं की सावधानीपूर्वक रिसर्च की है। भंसाली ने इस बात पर ज़ोर देते हुए कहा कि फ़िल्म की स्क्रिप्ट में कभी भी रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच रोमांटिक सीन या गाना नहीं था। 

इसे भी पढ़ें- मिलिए हीरो स्पाई सुशांत सिंह राजपूत से, फ़र्स्ट लुक रिवील

बताते चलें कि पद्मावती की शूटिंग को दो बार नुक़सान पहुंचाया जा चुका है। पहली बार जनवरी में जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में पद्मावती के सेट पर राजपूत करणी सेना के लोगों ने हंगामा किया था। इस दौरान शूटिंग उपकरणों के साथ तोड़फोड़ की गई और भंसाली के साथ भी बदसुलूक़ी हुई थी। दूसरी घटना कुछ दिन पहले की है। कोल्हापुर के मसईपठार इलाक़े में फ़िल्म के सेट को आग के हवाले कर दिया गया था, जिसमें काफी कॉस्ट्यूम्स ख़ाक़ हो गए थे।

इसे भी पढ़ें- कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ीं, अब एयर इंडिया कार्रवाई की तैयारी में

भंसाली ने इन घटनाओं को लेकर कहा कि हम मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई बार स्पष्टीकरण दे चुके हैं, उसके बावजूद फ़िल्म के ख़िलाफ़ होने वाली ऐसी घटनाएं दुख पहुंचाती हैं। भंसाली ने कहा कि कलाकार होने के नाते वो जानते हैं कि अभिव्यक्ति की आज़ादी क्या होती है, मगर इस आज़ादी के साथ आने वाली ज़िम्मेदारी का भी उन्हें इल्म है। भंसाली ने कहा है कि वो कुछ राजपूत नेताओं से मिले हैं और उन्होंने लेटर साइन करके अपना सपोर्ट जताया है।

इसे भी पढ़ें- प्रीति सिमोस ने ट्वीटर एकाउंट किया डिलीट, कपिल-सुनील सब ख़ामोश

भंसाली ने साफ़ किया कि वो किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं और पूरे विश्वास के साथ ये बात कह सकते हैं कि मेवाड़ को फ़िल्म पर गर्व होगा। भंसाली ने इस मामले में उनका साथ देने के लिए फ़िल्म बिरादरी और मीडिया का शुक्रिया भी अदा किया है। पद्मावती में दीपिका पादुकोण टाइटल रोल में हैं, जबकि शाहिद कपूर रावल रतन सिंह और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभा रहे हैं।