'लीला' का जादू बरकरार, दर्शकों को तरस रही 'धर्म संकट में'
इस शुक्रवार रिलीज हुई सनी लियोन की फिल्म 'एक पहले लीला' के कलेक्शन में दूसरे दिन मामूली कमी देखने को मिली जबकि इसके साथ रिलीज हुई फिल्म 'धर्म संकट में' के कलेक्शन में बेहद कम लेकिन बढ़ोतरी हुई है। 'एक पहेली लीला' ने रिलीज के दिन 5.30 करोड़ का कलेक्शन
By Monika SharmaEdited By: Updated: Sun, 12 Apr 2015 04:04 PM (IST)
मुंबई। इस शुक्रवार रिलीज हुई सनी लियोन की फिल्म 'एक पहेली लीला' के कलेक्शन में दूसरे दिन मामूली कमी देखने को मिली जबकि इसके साथ रिलीज हुई फिल्म 'धर्म संकट में' के कलेक्शन में बेहद कम लेकिन बढ़ोतरी हुई है।
'एनएच 10' और 'षमिताभ' से बड़ी ओपनर बनी सनी की 'लीला' 'एक पहेली लीला' ने रिलीज के दिन 5.30 करोड़ का कलेक्शन किया था लेकिन दूसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म ने 5.20 करोड़ बटोरे। दूसरी तरफ 'धर्म संकट में' ने शुक्रवार को 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया था जबकि शनिवार को 1.75 करोड़ रुपये कमाए।फिल्म रिव्यू : एक पहेली लीला (1.5 स्टार)
'एक पहेली लीला' ने दो दिनों में 10.50 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि 'धर्म संकट में' दो दिनों में सिर्फ 3.05 करोड़ ही बटोर सकी। व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी।
फिल्म रिव्यू : धर्म संकट में (2.5 स्टार) 'एक पहेली लीला' के कलेक्शन को देखकर लग रहा है कि ये पहले वीकेंड में ही फिल्म की लागत (15 करोड़) वसूल लेगी। बॉबी खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल और राहुल देव भी अहम किरदारों में हैं। 'धर्म संकट में' में परेश रावल, अन्नू कपूर और नसीरूद्दीन शाह लीड रोल्स में हैं।सलमान ने इस एक्ट्रेस को दिलाया बॉडीगार्ड