17 अक्टूबर को भारत में रिलीज होगी 'सेक्स टेप'
आखिरकार सेंसर बोर्ड ने हॉलीवुड की एडल्ट-कॉमेडी फिल्म 'सेक्स टेप' को अब हरी झंडी दिखा दी है। कैमरन डियाज और जेसन सीगल की इस फिल्म
By SumanEdited By: Updated: Tue, 14 Oct 2014 09:05 AM (IST)
मुंबई। आखिरकार सेंसर बोर्ड ने हॉलीवुड की एडल्ट-कॉमेडी फिल्म 'सेक्स टेप' को अब हरी झंडी दिखा दी है। कैमरन डियाज और जेसन सीगल की इस फिल्म को पूरे भारत में 17 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।
पहले सेंसर बोर्ड का कहना था कि उन्हें फिल्म में कई सीन आपत्तिजनक लगे इसलिए उन्होंने इसे रिलीज करने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद फिल्म निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी के सामने गुहार लगाई तो कमेटी फिल्म के कुछ सीन्स काटकर इसे सर्टिफिकेट देने के लिए राजी हो गई। एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में रिवाइजिंग कमेटी की वरिष्ठ सदस्य नंदिनी सरदेसाई ने कहा कि फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया है, जिससे साफ हो जाता है कि बच्चे ये फिल्म नहीं देख सकते। फन सिनेमाज के ऑपरेशन्स हेड आनंद विशाल ने कहा कि वो कोशिश करेंगे कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे थिएटर में फिल्म देखने न जा सकें।पढ़ें: डॉक्टर की सेक्स टेप बनाकर ब्लैकमेल करने वाली हीरोइन गिरफ्तार