एमएनएस के आगे 'झुकने' पर शबाना आज़मी ने सीएम फड़णवीस को सुनाई खरी-खरी!
करण जौहर ने भी एक वाडियो मैसेज के ज़रिए भविष्य में कभी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम ना करने का वादा किया, मगर एमएनएस टस से मस नहीं हुई और अपने स्टैंड पर क़ायम रही।
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की जिन शर्तों के आगे झुककर 'ऐ दिल है मुश्किल' को दिवाली पर रिलीज़ करने की इजाज़त दी गई है, उसकी जमकर निंदा की जा रही है। बॉलीवुड का एक वर्ग इसे एक्सटॉर्शन सरीखा मान रहा है और इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की भी आलोचना की जा रही है, जो एमएनएस और करण जौहर के बीच मध्यस्थ की भूमिका में नज़र आए।
वेटरन एक्टर शबाना आज़मी ने इस पूरे मसले को लेकर कई सवाल उठाए हैं। शबाना ने फड़णवीस की आलोचना करते हुए बीजेपी से उनका स्पष्टीकरण तलब करने की मांग की है। शबाना ने सोशल मीडिया में अपनी राय व्यक्त करते हुए पूछा है- ''ये एमएनएस तय करेगी कि मैं देशभक्त हूं या नहीं? मैं भारतीय संविधान के आगे झुकती हूं, राज ठाकरे नहीं। किसकी देशभक्ति पर सवाल उठाए जाने चाहिए?''वहीं मुख्यमंत्री की मज़म्मत करते हुए शबाना ने लिखा है- ''सीएम फड़णवीस ने फ़िल्म की सेफ़ रिलीज़ के लिए दिए गए गृहमंत्री के आश्वासन के प्रति कुछ सम्मान नहीं दिखाया है। बीजेपी को इसके लिए उनसे जवाब मांगना चाहिए।"MNS will decide whether Im patriotic or not?I bow to d Indian Constitution Raj Thackeray does not.Whos patriotism needs questioning?
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) October 23, 2016
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही मौजूदा टेंशन के बाद एमएनस 'ऐ दिल है मुश्किल में पाकिस्तानी कलाकार फ़वाद ख़ान की मौजूदगी के चलते इसकी रिलीज़ का विरोध कर कर रही थी। पार्टी का कहना था कि जब तक फ़वाद के सींस फ़िल्म से हटाए नहीं जाएंगे, वो फ़िल्म को रिलीज़ नहीं होने देंगे। इस मुद्दे को लेकर बॉलीवुड के कुछ प्रोड्यूसर्स मुंबई पुलिस से मिले। पुलिस ने प्रोड्यूसर्स को सुरक्षा का भरोसा दिया। करण जौहर ने भी एक वाडियो मैसेज के ज़रिए भविष्य में कभी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम ना करने का वादा किया, मगर एमएनएस टस से मस नहीं हुई और अपने स्टैंड पर क़ायम रही। Big Clash: शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल में किसकी मनेगी दिवालीCM Fadnavis shows scant respect for Home Ministers assurance of safe passage for #ADHM. BJP better haul him up and demand explanation
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) October 23, 2016
Bol ke lab azad hain tere/ bol zabaN ab tak teri hai /tera sutvaN jism hai tera/ bol ke jaaN ab tak teri hai..Faiz
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) October 23, 2016