Move to Jagran APP

शाहरुख़ खान ने वडोदरा ट्रेन हादसे पर जताया शोक

फिल्म रईस इस बुधवार को बड़े परदे पर आ रही है और इसकी फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख़ खान ट्रेन से दिल्ली यात्रा पर निकले थे।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 24 Jan 2017 01:04 PM (IST)
शाहरुख़ खान ने वडोदरा ट्रेन हादसे पर जताया शोक

मुंबई। शाहरुख़ खान ने उनकी रेल यात्रा के दौरान वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर शोक जताया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। किंग खान ने ऐसी घटना को दुर्भायपूर्ण बताते हुए अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

बता दें कि शाहरुख़ खान कल शाम मुंबई से अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे और इसके बारे में पता चलते ही लोग उन रेलवे स्टेशनों पर जमा होने लगे जहां से ट्रेन गुज़र रही थी। बताया जाता है कि जैसे ही ट्रेन वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पहुंची शाहरुख़ खान की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी और इस कारण मची भगदड़ में फरीद खान नाम के आदमी की मौत हो गई। रेल यात्रा के दौरान ही शाहरुख़ खान को इस घटना की जानकारी मिली जिसको लेकर वो दुखी हो गए। हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर उतरने के तुरंत बाद शाहरुख़ ने मीडिया से बात की और कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और वो हादसे में गुज़र गए व्यक्ति के परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं प्रगट करते हैं।

रईस का प्रमोशन : वडोदरा पहुंचे शाहरुख को देखने के लिए बेकाबू हुई भीड़, एक की मौत

इतना ही नहीं शाहरुख़ खान ने सफर में साथ चल रही मीडिया टीम की एक सदस्य को भी रतलाम स्टेशन से वड़ोदरा ले जाने का पूरा इंतज़ाम करने को कहा। फरीद खान , उस मीडियाकर्मी के रिश्तेदार थे जिनकी वडोदरा स्टेशन भगदड़ में मौत हो गई थी। शाहरुख़ खान ने अपने बयान में कहा है " जब हमने यात्रा शुरू की थी तो सोचा था कि अच्छे से समय गुजारते हुए यात्रा करेंगे। लेकिन जब हमारे बीच का कोई इस तरह के हादसे का शिकार हो जाता है तो बहुत दुःख होता है। हम सब की तरफ से शोक संतप्त परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं हैं।"

रईस ट्रेन में सवार, देखें पहली तस्वीर

शाहरुख़ खान के साथ गए राहुल ढोलकिया और रितेश सिधवानी ने भी इस स्तब्ध कर देने वाली घटना पर शो जताया है। फिल्म रईस इस बुधवार को बड़े परदे पर आ रही है और इसकी फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख़ खान ट्रेन से दिल्ली यात्रा पर निकले थे।