Move to Jagran APP

सेंसर बोर्ड पर भड़के शाहरुख, दे डाली सलाह

नए सेंसर बोर्ड की तरफ से बॉलीवुड फिल्मों में बैन किए गए अपशब्दों की लिस्ट जारी करने को लेकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री से कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है। हंसल मेहता, अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी और विधु विनोद चोपड़ा के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी इसका विरोध किया है। हाल

By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 25 Feb 2015 03:04 PM (IST)

मुंबई। नए सेंसर बोर्ड की तरफ से बॉलीवुड फिल्मों में बैन किए गए अपशब्दों की लिस्ट जारी करने को लेकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री से कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है। हंसल मेहता, अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी और विधु विनोद चोपड़ा के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी इसका विरोध किया है।

खुल गया राज! ...तो इनके नाम का सिंदूर लगाती हैं रेखा

हाल ही में एक इवेंट में शाहरुख ने कहा कि इस तरह की कोई भी लिस्ट जारी करने की उन्हें कोई जरूरत महसूस नहीं होती। उन्होंने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि ये लिस्ट क्यों जारी की गई है। इसकी बजाए अपशब्दों को बीप किया जा सकता है और मुझे लगता है कि ऐसा बहुत सालों से हो भी रहा है। इसलिए जो लिस्ट आई है, वो पूरी लिस्ट नहीं है। शायद ये सिर्फ दिशा-निर्देश है कि फिल्मों में किन शब्दों का इस्तेमाल हो सकता है और किन शब्दों का नहीं।'

जल्द हो जाएगा राहुल महाजन और डिंपी का तलाक!

शाहरुख ने कहा कि उनके मुताबिक सेंसर बोर्ड को सही और गलत का निर्णय लेने के लिए बनाया गया है। यही उनका काम है और उन्हेें समाज की भावनाओं की रक्षा करनी चाहिए। शाहरुख ने बोर्ड को सलाह देते हुए कहा कि अपशब्दों पर बैन लगाने की बजाए उन्हें फिल्म की और श्रेणियां बना देनी चाहिए। फिल्मों को 'यू', 'ए' और 'यू/ए' के अलावा और श्रेणियों में बांटा जाना चाहिए।

शाहरुख ने कहा कि गालियां एक डार्क और एक्शन फिल्म में गलत लग सकती है लेकिन कॉमेडी फिल्मों में उन्हें पास किया जाना चाहिए।

एआईबी रोस्ट को लेकर ये क्या बोल गईं राखी सावत