Move to Jagran APP

शाहरुख ने किसान आत्‍महत्‍या मामले में किया केजरीवाल का बचाव!

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का बचाव किया है! शाहरुख ने बुधवार को एक ट्वीट किया, जिसमें इशारों ही इशारों में उन्‍होंने किसान गजेंद्र सिंह द्वारा आत्महत्या करने को लेकर केजरीवाल सरकार पर हो रहे हमलों को रोकने की

By Tilak RajEdited By: Updated: Thu, 23 Apr 2015 02:41 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का बचाव किया है! शाहरुख ने बुधवार को एक ट्वीट किया, जिसमें इशारों ही इशारों में उन्होंने किसान गजेंद्र सिंह द्वारा आत्महत्या करने को लेकर केजरीवाल सरकार पर हो रहे हमलों को रोकने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें: देखिए, फैंस ने बना डाला शाहरुख और अबराम का डॉल वर्जन

शाहरुख ने ट्वीट में लिखा, 'कोई भी शख्स अपने जीवन को खत्म करने के लिए खुद को नहीं मारता, वो ऐसा अपना दर्द खत्म करने के लिए करता है। कुछ क्षण रुकिए, दर्द को महसूस कीजिए। कुछ पाने की इच्छा मत कीजिए और ब्लेम गेम बंद कीजिए।'

इसे भी पढ़ें: शाहरुख को मिला दादा साहेब फाल्के फाउंडेशन अवार्ड

बुधवार को आम आदमी पार्टी द्वारा बुलाई गई किसान रैली के दौरान किसान गजेंद्र ने आत्महत्या कर ली थी। लोगों का कहना है कि हजारों लोगों की मौजूदगी में यह हुआ और कोई किसान को आत्महत्या करने से रोक नहीं पाया। मुख्यमंत्री केजरीवाल मंच पर बैठ सबकुछ देखते रहे, उन्होंने किसान से कोई अपील तक नहीं की। ऐसे में केजरीवाल का चौतरफा विरोध हो रहा है। लेकिन शाहरुख खान उनके बचाव में उतरते दिखाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: दीपिका के सपोर्ट में टीवी एक्टर ने कहा - जरूरी है सेक्स