Move to Jagran APP

Exclusive: 'वागले की दुनिया' में शाह रूख़ ने किया था इस एक्टर को रिप्लेस

एपिसोड के प्रसारण के बाद भी उसे इस बात की भूख रहती थी कि वह जानें कि उसके बारे में दर्शक क्या कह रहे हैं। लोगों को उनका किरदार पसंद आ रहा है या नहीं।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Wed, 02 Nov 2016 03:24 PM (IST)

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। शाह रुख़ ख़ान ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर बॉलीवुड में अपना मुक़ाम बनाया है। काम को लेकर गंभीरता और भूख किंग ख़ान के आगे बढ़ते रहने का सबब है। इस बात की तस्दीक़ ऐसे कई कलाकार करते हैं, जिन्होंने उनके साथ करियर की शुरुआती स्टेज में काम किया था।

ऐसे ही एक कलाकार अंजन श्रीवास्तव हैं, जिन्होंने शाह रूख़ के साथ वागले की दुनिया में काम किया था।दूरदर्शन के इस शो में शाह रुख़ का रोल एपिसोडिक था, मगर इसे भी उन्होंने पूरी संजीदगी से निभाया था। अंजन श्रीवास्तव पुराने दौर को याद करते हुए बताते हैं- ''वागले की दुनिया में पुलिस स्टेशन वाला एपिसोड था। इसमें मैं लीड में था। बाक़ी कलाकार ऐपिसोडिक रूप से आते थे। शाह रुख़ से पहले अविनाश वधावन ये किरदार निभाने वाले थे, लेकिन उन्होंने एेन वक़्त पर यह कहकर मना कर दिया कि वह एक एपिसोड के लिए यह शो नहीं करेंगे।उस वक़्त कुंदन शाह को शाह रुख़ मिले। उन्होंने कोई नख़रा दिखाए बिना तुरंत काम शुरू कर दिया था।''

'शाह रूख़ ख़ान' बनने की कहानी उने निर्देशकों की ज़ुबानी

अंजन कहते हैं कि यही वजह है आज वो 'द शाह रुख़ खान' हैं। उन्होंने हमेशा काम को तवज्जो दी। स्क्रीन स्पेस कम मिल रहा है या नहीं मिल रहा, इससे उन्हें कभी फ़र्क नहीं पड़ा। मुझे याद है वह हर सीन के बाद हम लोगों से पूछता था मैंने सीन ठीक तो किया ना। फिर एपिसोड के प्रसारण के बाद भी उसे इस बात की भूख रहती थी कि वह जानें कि उसके बारे में दर्शक क्या कह रहे हैं। लोगों को उनका किरदार पसंद आ रहा है या नहीं।

वीडियो- जीतेंद्र की इस फ़िल्म में काम कर चुके हैं शाह रूख़-सलमान

अंजन श्रीवास्तव ने बाद में उनके साथ फ़िल्म 'कभी हां कभी ना' में भी काम किया और वह कहते हैं कि शाह रुख़ तब भी नहीं बदले थे। काम की भूख तो आज भी कई सालों बाद भी ज़िंदा है। वो बताते हैं कि इस फ़िल्म का प्रीमियर दिल्ली में हुआ था। तो उसने हम सभी को अपने घर पर पार्टी के लिए बुलाया था। मैं यह देखकर हैरान था कि वहां ज़्यादातर लोग मिलिट्री से ही थे। फिर पता चला कि उनका परिवार आज़ाद हिंद फौज से जुड़ा रहा है।

बॉडीगार्ड ने लाइटमैन को दिया धक्का, तो शाह रूख़ ने उठाया ये क़दम

अंजन श्रीवास्तव शाह रूख़ की इस बात के मुरीद हैं कि वो सामने वाले को ख़ूब सम्मान देते हैं। अंजन कहते हैं कि वह हमेशा आपको सामने से इतनी कद्र देगा कि आप कृतज्ञ हो जायेंगे। अंजन बताते हैं कि वो तब हैरान रह गए, जब कई साल बाद शाह रूख़ ने उन्हें 'चक दे इंडिया' के दौरान कॉल किया। इतने सालों के बावजूद भी वह आज भी नहीं बदला। इतना बड़ा सुपरस्टार लेकिन घमंड ज़रा भी नहीं।

ऑलटाइम हिट हैं शाह रूख़ के ये फ़िल्मी डायलॉग्स

अंजन शाह रूख़ के पैशन के बारे में कहते हैं कि लोग उन्हें आज वर्कहॉलिक मानते हैं, जबकि शुरू से ही वो काम की कद्र करता था। कभी दिखावा नहीं किया, इसलिए आज वह इस मुकाम पर है।