Move to Jagran APP

पता है आपको कितने की है शाहरुख की न्‍यू वैनिटी वैन?

शाहरुख खान जैसे सुपरस्‍टार को अगर कुछ चाहिए तो जाहिर सी बात है कि वो 'बेस्‍ट' ही होगा। ऐसे में जब ऑटोमोबाइल की बात हो तो उन्‍हें कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया से ज्‍यादा किसी पर भरोसा नहीं है। जी हां, खबर है कि उनकी कार एंड ऑटोमोबाइल डिजाइनिंग कंपनी 'डीसी'

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Sun, 30 Aug 2015 03:06 PM (IST)

नई दिल्ली। शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार को अगर कुछ चाहिए तो जाहिर सी बात है कि वो 'बेस्ट' ही होगा। ऐसे में जब ऑटोमोबाइल की बात हो तो उन्हें कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया से ज्यादा किसी पर भरोसा नहीं है। जी हां, खबर है कि उनकी कार एंड ऑटोमोबाइल डिजाइनिंग कंपनी 'डीसी' ने शाहरुख खान के लिए एक ब्रांड न्यू वैनिटी वैन बनाई है, जिसमें सभी मॉडर्न फैसिलिटीज और हाई टेक्नालॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

पत्नी से तलाक की अटकलों पर अर्जुन रामपाल ने ऐसे दिया करारा जवाब

वैसे तो इस कंपनी ने पहले भी शाहरुख खान के लिए वैनिटी वैन डिजाइन की है, लेकिन इस बार की वैनिटी वैन सबसे खास और महंगी भी है। इसकी कुल कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है। हालांकि इसमें जो सुविधाएं हैं, उसको ध्यान में रखा जाए तो इसकी कीमत कम ही लगेगी। वैसे शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार के लिए भी इतनी रकम कोई बड़ी नहीं होगी। डीसी कंपनी के एक प्रवक्ता के मुताबिक, शाहरुख खान की पसंद का ख्याल रखते हुए इसमें साइंस-फिक्शन इंटीरियर्स हैं।

'किसिंग' में इस हीरो ने इमरान हाशमी को भी पीछे छोड़ा

इसे बनाने में लगभग 45 से 60 दिन लगे। डीसी ने इसे देश की बेस्ट वैनिटी वैन भी बताया है। यह भी बताया कि इसके कुछ खास फीचर्स में फ्लोर पर कांच का इस्तेमाल, वुड पैनल्स, इंटीरियर हाई-एंड लाइटिंग, आराम करने के लिए रूम, पैंट्री सेक्शन, वॉर्डरोब सेक्शन, स्पेशल मेकअप चेयर, सेपरेट टॉयलेट क्यूबिकल, इनबिल्ट शॉवर, आईपैड कंट्रोल्ड फंक्शन आदि शामिल हैं।