शाह रूख़ ख़ान ने 500-1000 के नोट बैन पर कही लाख टके की बात!
सरकार के इस क़दम की तारीफ़ करने वाले शाह रूख़ ने 2015 में इंटॉलरेंस पर बयान दिया था। शाह रूख़ का मानना था कि देश में इंटॉलरेंस यानि असहिष्णुता का माहौल बढ़ रहा है।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Thu, 10 Nov 2016 01:12 PM (IST)
मुंबई। काले धन पर रोक लगाने के मक़सद से केंद्र सरकार के 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने की पहल का तमाम बॉलीवुड सेलिब्रटीज़ ने स्वागत किया है और अब शाह रूख़ ख़ान ने इस फ़ैसले के बारे में बेहद अहम बात कही है।
मंगलवार रात 12 बजे से भारत सरकार ने 500 और 1000 के नोटों को बैन कर दिया, जिसके बाद इंडियन करेंसी के ये सबसे महंगे नोट रद्दी के ढेर में बदल गए। केंद्र सरकार के इस फ़ैसले की हर तरफ तारीफ़ हो रही है। दूसरे मुद्दों पर बॉलीवुड भले ही बंटा हुआ नज़र आए, लेकिन ब्लैक मनी पर अंकुश लगाने के केस में सब एक स्टेज पर हैं। बॉलीवुड के बादशाह शाह रूख़ ख़ान ने इस क़दम की तारीफ़ में कहा है- ''दूरदर्शी, समझदारी भरा और राजनीति से प्रेरित नहीं। इंडियन इकॉनॉमी में बदलाव लाएगा। बढ़िया क़दम।'' जॉन अब्राहम के पाप का कृष्णा ने उड़ाया मज़ाक़, जॉन ने किया शो से वॉक आउट
शाह रूख़ के इस ट्वीट में अंडर लाइन करने वाली बात है- And not politically motivated. यहां आपको बताते चलें कि सरकार के इस क़दम की तारीफ़ करने वाले शाह रूख़ ने 2015 में इंटॉलरेंस पर बयान दिया था। शाह रूख़ का मानना था कि देश में इंटॉलरेंस यानि असहिष्णुता का माहौल बढ़ रहा है। सलमान ख़ान से ब्रांड छीनने के लिए रणवीर सिंह ने इतनी कम कर दी फ़ीसFarsighted. Extremely smart. And not politically motivated. Will bring such a positive change for Indian economy. Great move @narendramodi
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 9, 2016
इसके बाद तो जैसे तूफ़ान आ गया। शाह रूख़ एक पार्टी के फॉलोअर्स के निशाने पर आ गए। उनकी फ़िल्मों के बॉयकॉट की बातें सामने आने लगीं। बाद में शाह रूख़ ने ये स्वीकार किया था, कि उनके बयान का असर उनकी फ़िल्मों 'दिलवाले' और 'फ़ैन'पर भी पड़ा। अब किंग ख़ान की फ़िल्म 'डियर ज़िंदगी' और 'रईस' रिलीज़ होने वाली हैं।