Move to Jagran APP

ओबामा के साथ 'छईयां छईयां' करेंगे शाहरुख

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ डांस करना चाहते हैं। जी हां, खुद शाहरुख ने ट्वीट करके ये इच्छा जाहिर की है। दरअसल शाहरुख इस बात से काफी गर्वित महसूस कर रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने भाषण में उनका नाम लिया।

By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 28 Jan 2015 12:02 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ डांस करना चाहते हैं। जी हां, खुद शाहरुख ने ट्वीट करके ये इच्छा जाहिर की है।

...जब 'डीडीएलजे' का डायलॉग भूल गए बराक ओबामा

दरअसल शाहरुख इस बात से काफी गर्वित महसूस कर रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने भाषण में उनका नाम लिया।

ओबामा ने अपने भारत दौरे के दौरान सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में संबोधन के दौरान शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'डीडीएलजे' का डायलॉग बोला, 'सैनोरिटा...बड़े-बड़े देशों में, ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं।' हालांकि वो डायलॉग याद न होने की वजह से उसे पूरा नहीं बोल पाए थे।

बिग बी ने कहा, मैं भारत रत्न के लायक नहीं

अपने भाषण में ओबामा ने कहा था, 'हमें शाहरुख खान, मिल्खा सिंह, मैरी कॉम और कैलाश सत्यार्थी पर गर्व है।'

इस बात से गदगद शाहरुख ने ट्वीट किया, ' लिंग और धार्मिक समानता पर राष्ट्रपति ओबामा के भाषण का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं। दुख है कि वो भांगड़ा नहीं कर सके...अगली बार छईयां छईयां पर डांस जरूर करेंगे।'

फिल्म 'रहस्य' को बॉम्बे हाई कोर्ट की हरी झंडी