Move to Jagran APP

शाहिद और सैफ ने शेयर की वैनिटी वैन!

हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में करीना कपूर के पति सैफ अली खान और उनके एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर असमंजस में पड़ गए जब उन्हें वैनिटी वैन भी शेयर करनी पड़ी। आयोजन में इन कलाकारों से जब वैनिटी वैन शेयर करने की गुजारिश की गई तो उन्हें आनाकानी नहीं

By Monika SharmaEdited By: Updated: Sat, 17 Jan 2015 08:47 AM (IST)
Hero Image
मुंबई। हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में करीना कपूर के पति सैफ अली खान और उनके एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर असमंजस में पड़ गए जब उन्हें वैनिटी वैन भी शेयर करनी पड़ी। आयोजन में इन कलाकारों से जब वैनिटी वैन शेयर करने की गुजारिश की गई तो उन्हें आनाकानी नहीं की और तैयार हो गए।

कट्रीना को किया मना और खुद रणबीर से शादी करना चाहती हैं दीपिका!

वेन्यू पर मौजूद एक सूत्र ने बताया, 'शाहरुख खान जल्द आ गए थे और उन्हें अपनी वैनिटी वैन मिल गई लेकिन जब डांसर्स को वैनिटी वैन की जरूरत थी तो सैफ और शाहिद को तीसरी वैनिटी शेयर करने के लिए कहा गया। लेकिन प्रोडक्शन मेंबर्स ने ये सुनिश्चित किया कि किसी भी समय उनका आमना-सामना न हो।

जब वरुण ने आलिया को कर दिया नजरअंदाज

सूत्र ने आगे बताया, 'पत्नी करीना के बिना आयोजन में पहुंचे सैफ जरा जल्दी में थे। वो रेड कार्पेट पर सिर्फ 20 सेकंड्स के लिए ही थे और उसके बाद वैन की तरफ चले गए। अपने स्टाइलिस्ट और मेकअप-मेन के साथ उसी तरफ जा रहे शाहिद ने सैफ को देखा तो तुरंत टर्न ले लिया और बैकस्टेज चले गए। 15 मिनट बाद जब उन्हें बताया गया कि सैफ वैन से निकल गए हैं तब वो वहां गए।'

(साभार नई दुनिया)

जब बिपाशा ने जॉन अब्राहम पर टाला सवाल